Education Portal 3.0 Me password Kaise Banayen : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें शिक्षा पोर्टल में बड़ा बदलाव करते हुए Education Portal 3.0 को लांच किया गया है | एजुकेशन पोर्टल में मिलने वाली सभी सेवाओं को नए पोर्टल में शिफ्ट कर दिया गया है जैसे बच्चों का क्लास प्रमोशन, मैपिंग, फीडिंग, अकाउंट फीडिंग आदि सभी कार्य अब नए पोर्टल Education Portal 3.0 के माध्यम से किये जायेंगे |

Education Portal 3.0 का मुख्य उद्देश्य Paperless प्रक्रिया को अपनाना,Education Portal 3.0 को टैब में काम करने के अनुसार बनाया गया है ताकि आप आसानी से अपने टैबलेट या स्मर्टफ़ोन के माध्यम से सभी कार्य आसानी से कर सकें |

Education Portal 3.0 में कार्य करने के लिए सबसे पहले आपको विद्यालय का लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड जनरेट करना होगा जिसके बारें में हम नीचे विभिन्न चरणों के माध्यम से बताने जा रहे हैं |

Education Portal 3.0 में पासवर्ड कैसे बनायें

STEP 1: किसी भी ब्राउज़र में EDUCATION PORTAL 3.0 सर्च करें या इस लिंक पर क्लिक करें https://sederp.educationportal3.in/ | आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार दिखाई देगा

STEP 2: पहली बार लॉगिन आईडी पासवर्ड बनाने के लिए User Name में विद्यालय का DISE CODE अंकित करें और Password की जगह 124563 दर्ज कर CAPTCHA कोड अंकित करते हुए लॉगिन बटन पर क्लिक करें

STEP 3: लॉगिन करते ही शाला प्रभारी का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा | जिसमें 6 अंकों का OTP जायेगा | शाला प्रभारी अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें यदि मोबाइल नंबर एक्टिव नहीं है या किसी और का मोबाइल नंबर दर्ज है तो BEO ऑफिस जाकर अपना नंबर रजिस्टर कराये उसके बाद पासवर्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करें |

लेकिन यदि सही है तो प्राप्त OTP को OTP बॉक्स में अंकित करें | अपने अनुसार पासवर्ड बनायें पासवर्ड बनाते समय दिशानिर्देशों का पालन करें जैसे पहला अक्षर कैपिटल लेटर में रखें स्पेशल करैक्टर (जैसे @,*) का उपयोग करें और साथ ही नंबर का उपयोग करे और सबमिट करें सफलतापूर्वक पासवर्ड बनने के बाद DISE CODE और पासवर्ड के सहायता से लॉगिन करें |

यदि पहले से पासवर्ड बना है और आपको भूल गया है तो Forgot Password लिंक पर जाकर फॉरगेट करें User Name में शाला का DISE CODE दर्ज करें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए पासवर्ड बनायें |

इस प्रकार से आप शाला का पासवर्ड बना सकते हैं और सभी विद्यालय सम्बन्धी कार्य आसानी से कर सकेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here