Education Portal 3.0 Guest Facaulty Attendence Feed and Lock: संकुल केंद्र अंतर्गत अतिथि शिक्षक नियुक्त की गई शालाओं के प्राचार्य/ प्रधानाध्यापक को अवगत कराया जाता है कि को संकुल केंद्र से अतिथि शिक्षकों का देयक माह जुलाई अगस्त तैयार किया जाना है! जो कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा चाहा गया है देयक तैयार किए जाने हेतु आपको आपकी विद्यालय की एजुकेशन पोर्टल 3.0 लॉगिन से अतिथि शिक्षकों के उपस्थित दिवसों को लॉक किए जाने की कार्यवाही की जानी है जिन संस्थाओं द्वारा उक्त कार्य नहीं किए गए हैं! वे आज ही विद्यालय की लॉगिन से शिक्षकों की उपस्थिति दिवसों को लॉक करना सुनिश्चित करें!ताकि अतिथि शिक्षकों का देयक तैयार किया जा सके यदि आपके द्वारा उपस्थित दिवस लॉक नहीं किए जाते हैं तो आपकी संस्था में पदस्थ अतिथि शिक्षकों का देयक तैयार नहीं किया जा सकेगा ऐसी स्थिति में आप अपने अतिथि शिक्षकों के देयक हेतु स्वयं उत्तरदाई होंगे!
आदेशानुसार

एजुकेशन पोर्टल 3.0: अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति कैसे दर्ज एवं लाक करें
- ✅ 📝 एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर जायें और शाला के डाइस कोड एवं पासवर्ड से लागिन करें। पासवर्ड न होने पर Forgot Password लिंक का उपयोग करें।
- ✅ 📜 डैशबोर्ड में Guest Faculty Management System लिंक पर क्लिक करें।
- ✅ 🆔 इसके पश्चात Attendance Management पर जाना होगा।
- ✅ 📲 Attendance Management में Attendance Finalisation पर क्लिक एक नया पेज ओपन होगा।
- ✅ 📌 अब वर्ग एवं माह का चयन करें, जिस माह की उपस्थिति दर्ज करना चाहते हैं और सबमिट करें।
- ✅ 📝 सबमिट करते ही उपराक्त अतिथि की जानकारी स्क्री्न पर आ जायेगी ।
- ✅ 📜 अब अतिथि द्वारा किए गए कुल कार्यदिवस की संख्या दर्ज करें एवं अग्रेसित करें।
- ✅ 🆔 एक बार अग्रेसित करने के बाद आप कोई भी बदलाव नहीं कर पाएगें इसलिए इस काम को बड़ी सावधानी से करें।