Education Portal 3.0 Class Pramotion Kaise Karen : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें शिक्षा पोर्टल में बड़ा बदलाव करते हुए Education Portal 3.0 को लांच किया गया है | एजुकेशन पोर्टल में मिलने वाली सभी सेवाओं को नए पोर्टल में शिफ्ट कर दिया गया है जैसे बच्चों का क्लास प्रमोशन, मैपिंग, फीडिंग, अकाउंट फीडिंग आदि सभी कार्य अब नए पोर्टल Education Portal 3.0 के माध्यम से किये जायेंगे |
Education Portal 3.0 का मुख्य उद्देश्य Paperless प्रक्रिया को अपनाना,Education Portal 3.0 को टैब में काम करने के अनुसार बनाया गया है ताकि आप आसानी से अपने टैबलेट या स्मार्टफोन के माध्यम से सभी कार्य आसानी से कर सकें |
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सबसे पहले काम जो विद्यालय को करना होता है कक्षोन्नति, इसे करने से बच्चों को उनके परीक्षा परिणाम के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाता है या की फेल कर उसी कक्षा में पुनः प्रवेश दिया जाता है|
Education Portal 3.0 CLASS PRAMOTION कैसे करें :
STEP 1: Education Portal 3.0 पोर्टल पर जाएँ और लॉगिन करें लॉगिन के लिए शाला का डाइस कोड और पासवर्ड का उपयोग किया जा सकता है या की विद्यालय की प्रभारी का यूनिक कोड एवं पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं पासवर्ड से सम्ब्नधित अधिक जानकारी के लिए इस लिख को पढ़ें Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें
STEP 2: लॉगिन करते ही स्क्रीन पर डैशबोर्ड दिखाई देगा जहाँ पर शाला सम्बन्धी सभी सभी सेवाओं की लिस्ट Student Directory में से Student Pramotion विकल्प का चयन करें | शिक्षण सत्र का चयन करते हुए कक्षा का चयन करें जिसका प्रमोशन करना है |

STEP 3: क्लास का चयन करने पर शाला में दर्ज छात्रों की सूचि आपकी स्क्रीन पर आ जाती है जिन्हे बारी बारी से उनके परीक्षा परिणाम के आधार पर चेक बॉक्स में क्लिक करते हुए प्रमोट या फेल करना होता है | साथ ही शाला त्यागी छात्रों को OTHER विकल्प का चयन करते हुए उन्हें बहार कर सकते हैं | प्रमोशन प्रक्रिया की सावधानी से पूरा करें जो पास हैं अगली कक्षा में प्रमोट करें जो फेल हैं उसे पुनः उसी कक्षा में रिपीट करते हुए सबमिट करें
STEP 4: इस प्रकार से सभी कक्षाओं के छात्रों को प्रमोट करें | प्रमोट के बाद रिपोर्ट विकल्प में जाकर सभी कक्षाओं के छात्रों की सूचि आप देख सकते हैं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप हमे कमेंट के माध्यम से सूचित कर सकते हैं |