DOWNLOAD UDISE+ CERTIFICATE विदित है की udise + स्टूडेंट मॉड्यूल का कार्य सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों द्वारा पूर्ण किया जा चुका है या नहीं भी किया गया होगा तो अंतिम चरण में ही होगा। अतः जिन विद्यालयों द्वारा अभी तक स्टूडेंट मॉड्यूल का कार्य पूर्ण नहीं किया गया उसे जल्द से जल्द पूर्ण करें।
हाल ही में आदेशित किया गया है की सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों द्वारा udise + स्टूडेंट मॉड्यूल का udise + पूर्णतः प्रमाण पत्र संबधित कार्यालय में जमा किया जाना है अतः पोर्टल से udise + पूर्णतः प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) कैसे प्राप्त करें इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।
STEP 1: udise + पूर्णतः प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप https://udiseplus.gov.in/#/home आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | udise + पूर्णतः प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप मुख्य पृष्ठ में स्टूडेंट मॉड्यूल पर क्लिक करें
STEP 2: अपने राज्य का चयन करें और आगे बढ़ें।
STEP 3: अपने विद्यालय का डाइस कोड एवं पासवर्ड अंकित करें और सुरक्षा कोड को एंटर जरते हुए लॉगिन करें।
STEP 4:डैशबोर्ड में सर्टिफिकेट लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है
STEP 5: यहाँ पर आप UDISE + में दर्ज जानकारी स्क्रीन में प्रदर्शित होगी साथ ही सर्टिफिकेट लिंक पर क्लिक करें।
STEP 6: सर्टिफिकेट बटन पर हिट करते ही आपके सामने स्क्रीन में सर्टिफिकेट डिस्प्ले होगा जिसे आप प्रिंट एवं डाउनलोड कर सकते हैं।