प्रिय शिक्षकों हमने देखा है की शिक्षकों के मन में NIOS Dled  से सम्बन्धित कई तरह के प्रश्न रहते हैं जैसे कि NIOS Registration, Swayam Portal Registration, Dled Verification, Exam Dates, Assignment, Study Center इत्यादि । प्रिय शिक्षक बंधू हम मानते हैं कि इस प्रकार के प्रश्नों का  आपके मन  प्रश्नों का में उठना भी लाजमी है क्योंकि सही जानकारी के आभाव एवं सही मार्गदर्शन (Guideline ) न होने के कारण इस प्रकार कि परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसीलिए आपकी परेशानियों को दूर करने के लिए DLED NIOS से सम्बन्धित पोस्ट को लिखना उचित समझा |

Dled NIOS Study Center से सम्बन्धित आपको महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें और आप अपना स्टडी सेण्टर घर बैठे जाने ।

Dled NIOS Study Center की जानकारी के लिए सबसे पहले आप NIOS की आधिकारिक वेबसाइट  http://dled.nios.ac.in पर जाएँ |

या तो Google सर्च करें Dled NIOS और पहली लिंक ओपन करें |

STEP 1: वेबसाइट ओपन होने के बाद कुछ नीचे दिखाई गयी इमेज के जैसा होम पेज का इंटरफ़ेस होगा । होम पेज में उपलब्ध चार विकल्पों में से Study Center Corner का चयन आपको करना है ।

STEP 2: Study Center Corner विकल्प का चयन करने के पश्चात Click for the Study centre Details Link पर आपको क्लिक करना होगा जिससे पश्चात विंडो स्क्रीन ओपन होगी |

STEP 3: Details of Study Center लिंक पर क्लिक करें |

STEP 4: ऊपर के क्रम को पूर्ण करने के पश्चात अपने राज्य (State) को चुने और अपने जिला (District) का चयन करें ।

जैसे ही आप अपने राज्य एवं जिले का चयन करेंगे तो उस जिले से सम्बंधित सभी Dled NIOS Study Center की जानकारी आपके स्क्रीन में आ जाएगी चूँकि Study Center की जानकारी जिले के अनुसार दी गई है इसलिए तहसील लेवल पर सेण्टर की जानकारी के लिए उसी लिस्ट में से अपने क्षेत्र या उस जिले से सम्बंधित सभी तहसीलों में उपस्थित Study center की जानकारी आप देख सकते हैं ।

हम उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी Dled NIOS से सम्बन्धित  और अधिक जानकारी के लिए और आगे की अपडेट्स पाने के लिए आप Ctrl + D बटन दबाकर इस वेबसाइट को बुकमार्क्स कर लें और हमारे EnterHindi फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें ताकि NIOS से सम्बन्धित सभी जरुरी जानकारी आपको मिलती रहे ।

3 COMMENTS

  1. Respected Sir,
    I Deepali Amitabh Sharma given my three papers in Solapur and then I transferred to the umargaon. So l required you to send my hall ticket with examination center and study center. For the next paper 504&505 exams Although I am working in Shri M. K MEHTA school.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here