दिल्ली रोजगार मेला 2021:-
दिल्ली ई-गवर्नेंस सोसाइटी ने आगामी रोजगार मेला 2021 (Delhi Rojgar Mela 2021) के लिए Job Fair Portal पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है | अब सभी इच्छुक jobseeker दिल्ली जॉब फेयर पोर्टल (Job Fair Portal), http://jobfair.delhi.gov.in/ या http://degs.org.in/jobfair/ पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
सभी योग्य उम्मीदवार (नौकरी की आवश्यकताओं के अनुसार) रिक्तियों के लिए समय-2 पर पोर्टल पर दिखाए अनुसार आवेदन कर सकते हैं | दिल्ली के विभिन्न मेगा जॉब फेयर में रिक्तियों की पूरी सूची आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी | दिल्ली रोजगार मेलों का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करना है |
सभी आवेदक दिल्ली जॉब फेयर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर आगामी रोजगर मेला या मेगा जॉब फेयर 2021 की जांच कर सकते हैं | यह पोर्टल नौकरी करने वालों को उनकी योग्यता के अनुसार बेहतर और उपयुक्त नौकरी दिलाने की सुविधा प्रदान करेगा |
विभिन्न राष्ट्रीय और बहु-राष्ट्रीय कंपनियां (MNC) हर साल दिल्ली में मेगा जॉब फेयर का आयोजन करती हैं, जहाँ लाखों छात्रों को प्लेसमेंट मिलता है | इसलिए इच्छुक उम्मीदवार, भाग लें और अगले रोज़गार मेले के चयनित उम्मीदवारों में से एक बनें |
दिल्ली रोजगार मेला 2021 पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया:-
- सबसे पहले दिल्ली जॉब फेयर की आधिकारिक वेबसाइट http://jobfair.delhi.gov.in/ या http://degs.org.in/jobfair/ पर जायें।
- वेबसाइट के होम पेज पर ‘Job seeker’ सेक्शन में “Registration” लिंक पर क्लिक करें |
- या सीधे http://degs.org.in/jobfair/Jobseekers.aspx पर क्लिक करें |
- जिसके बाद रोजगार मेला 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा |
- यहां पर उम्मीदवारों को अपनी डीटेल जैसे की शैक्षिक योग्यता, वर्तमान रोजगार की स्थिति और शारीरिक फिटनेस आदि दर्ज करना होगा, सभी जानकारी को ठीक तरीके से भरने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसैस को पूरा करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करना है |
जिसके बाद सभी पंजीकृत उम्मीदवार आने वाले जॉब फेयर में इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं | इसके अलावा उम्मीदवार अपने मोबाइल और रजिस्ट्रेशन नंबर से अपनी जॉब प्रोफ़ाइल को Edit / Update भी कर सकते हैं |
दिल्ली रोजगार मेला 2021 पर Profile Edit / Update कैसे करें:-
लोग अपने बारे में एक updated जानकारी देने और अपने चयन की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए निश्चित समय सीमा के बाद अपनी profile को job seeker के रूप में edit या update कर सकते हैं |
अपनी profile को edit या update करने के लिए यहाँ क्लिक करें
दिल्ली Job fair portal पर job seeker profile को edit या update करने का पेज दिखाई देगा |
यहां नौकरी करने वाले अपना पंजीकरण नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं और अपनी नौकरी प्रोफाइल को संपादित या अपडेट करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक कर सकते हैं |
दिल्ली रोजगार मेला 2021 में employer पंजीकरण:-
- दिल्ली जॉब फेयर के jobfair.delhi.gov.in/Default.aspx पोर्टल पर जायें |
- वेबसाइट के होम पेज पर ‘Employer’ सेक्शन में “Employer Registration” पर क्लिक करें |
- लिंक पर क्लिक करने के बाद Delhi Job Employers Registration Form दिखाई देगा
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी ठीक से भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करके आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार के खगड़िया जिले से करेंगे योजना का शुभारंभ मेगा जॉब योजना