दिल्ली मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना:-
दिल्ली सरकार ने http://law.delhigovt.nic.in/wps/wcm/connect/DOIT_LAW/law/home पर मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म आमंत्रित कर रही है | राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए पात्र वकीलों के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू की है | कानून विभाग 21 मार्च 2020 से वकीलों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा | सभी पात्र वकील इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
वे सभी अधिवक्ता जो दिल्ली में अभ्यास कर रहे हैं, दिल्ली बार काउंसिल में पंजीकृत हैं और दिल्ली की मतदाता सूची में भी हैं, वे मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना (CM Advocate Welfare Scheme) के लिए आवेदन कर सकेंगे | IT विभाग जल्द ही कानून विभाग की वेबसाइट पर (CM Advocate Welfare Scheme) ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी करेगा |
दिल्ली के सभी बार एसोसिएशनों के साथ विधि विभाग भी बातचीत करने जा रहा है | इसके अलावा, दिल्ली विधि विभाग भी दिल्ली बार काउंसिल के पंजीकृत वकीलों को SMS द्वारा सूचना भेजेगा | मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 होगी |
मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना ऑनलाइन फॉर्म 2020:-
द मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म भरकर वकीलों के पंजीकरण की आरंभ तिथि 31 मार्च 2020 है | फिर सभी पात्र मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं |
- सबसे पहले उम्मीदवार को विधि विभाग की आधिकारिक http://law.delhigovt.nic.in/wps/wcm/connect/DOIT_LAW/law/home वेबसाइट पर जाना होगा |
- होम पेज पर “Registration under Chief Minister Advocates Welfare Scheme” के लिंक पर क्लिक करना है जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है |
- ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको “Click Here to Fill Application Form” के बटन पर क्लिक करना है |
- जिसके बाद मुख्यमंत्री अधिवक्ता, वकील कल्याण योजना 2020 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा |
- फॉर्म में पूछी गई जानकारी भर कर आपको नीचे दिये गए “Preview” के बटन पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है और अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है |
मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना के लिए पात्रता मानदंड:-
- आवेदक को एक वकील होना चाहिए जो दिल्ली में अभ्यास कर रहा हो |
- उसे बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के साथ नामांकित होना चाहिए |
- आवेदक का नाम दिल्ली की मतदाता सूची में मौजूद होना चाहिए |
मुख्यमंत्री वकील कल्याण योजना 2020 – लाभ व विशेषताएँ:-
पात्र वकील जो इस मुख्यमंत्री वकील वेलफेयर स्कीम के तहत अपने आप को पंजीकृत करेंगे उन्हे क्या-क्या लाभ मिलेंगे और इसकी मुख्य विशेषताएँ (Delhi Chief Minister Advocate Welfare Scheme Features & Benefits) आप नीचे देख सकते हैं:-
- वकीलों को 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस कवरेज सीएम वकील वेलफेयर स्कीम के अंदर दिया जाएगा |
- इसके अलावा वकीलों, उनकी पत्नी, 25 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को 5 लाख का ग्रुप मेडी-क्लेम भी दिया जाएगा |