DC vs KKR Dream 11 Prediction Today Match IPL 2021 Team

0
981
DC vs KKR Dream 11 Prediction
DC vs KKR Dream 11 Prediction in Hindi 2021 Today IPL Match

DC vs KKR Dream 11 Prediction in Hindi- Check Dream11 Prediction/DC vs KKR/ Dream11 Team/ Delhi Capitals Dream11 Team/ Kolkata Knight Riders Dream11 Team/KKR Dream11 Team DC/ Dream11 Guru Tips/ Online Cricket Tips and more. Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, Dream11 IPL 2021, Today Match, Team News, & Playing 11

IPL 2021 सीजन के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। दिल्ली की टीम पिछले सीजन की फाइनलिस्ट है, वहीं कोलकाता ने इस सीजन के फेज-2 में जोरदार प्रदर्शन किया है। इस मैच की विजेता टीम 15 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में चेन्नई से भिड़ेगी।

कोलकाता की टीम फेज-2 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उसे 8 में से 6 मुकाबलों में जीत मिली है। 28 सितंबर को दिल्ली के साथ हुई भिड़ंत में भी KKR ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी।

दिल्ली की टीम ने इस सीजन में कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है और लीग मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर रही थी, लेकिन दिल्ली ने फाइनल में जगह बनाने का एक मौका गंवा दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक चौके जमाकर दिल्ली का दिल तोड़ दिया था।

दोनों टीमें अपने-अपने स्टार ऑलराउंडर की समस्या से जूझ रही है। कोलकाता के आंद्रे रसेल अब भी रिकवरी मोड में हैं। उन्होंने हालांकि नेट्स में बल्लेबाजी शुरू कर दी है, लेकिन अगर वे 100% फिट नहीं हुए तो शाकिब अल हसन का इस मैच में भी खेलना तय माना जा रहा है। शारजाह की धीमी पिच पर शाकिब बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।

इस मैच के लिए बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को शामिल कर सकते हैं। क्वालिफायर-1 में CSK के खिलाफ पंत ने 51 रनों की पारी खेली थी और अभी तक टूर्नामेंट में 129.06 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 413 रन बना चुके हैं। ऋषभ पंत को अगर अपनी कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय करना है तो कोलकाता के खिलाफ भी दमदार पारी खेलनी होगी।

KKR के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक की बात करें तो भले ही अभी तक IPL 14 में रनों के लिए तरसते नजर आए हो, लेकिन नॉक-आउट मैच में उनका अनुभव टीम के बहुत काम आ सकता है। साथ ही दिल्ली के खिलाफ उनके आंकड़े भी काफी प्रभावी रहे हैं। DC के खिलाफ उन्होंने 18 पारियों में 138 के स्ट्राइक रेट के साथ 465 रन बनाए हैं।

DC vs KKR Dream 11 Prediction Today Match

इस मैच के लिए बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को शामिल कर सकते हैं। क्वालिफायर-1 में CSK के खिलाफ पंत ने 51 रनों की पारी खेली थी और अभी तक टूर्नामेंट में 129.06 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 413 रन बना चुके हैं। ऋषभ पंत को अगर अपनी कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय करना है तो कोलकाता के खिलाफ भी दमदार पारी खेलनी होगी।

KKR के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक की बात करें तो भले ही अभी तक IPL 14 में रनों के लिए तरसते नजर आए हो, लेकिन नॉक-आउट मैच में उनका अनुभव टीम के बहुत काम आ सकता है। साथ ही दिल्ली के खिलाफ उनके आंकड़े भी काफी प्रभावी रहे हैं। DC के खिलाफ उन्होंने 18 पारियों में 138 के स्ट्राइक रेट के साथ 465 रन बनाए हैं।

फैंटेसी 11 के लिए बल्लेबाजों में पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर और राहुल त्रिपाठी पर दांव लगाया जा सकता है। शॉ ने चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में बेहतरीन फिफ्टी लगाई थी और फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। मौजूदा टूर्नामेंट की 14 पारियों में उन्होंने लगभग 33 की औसत के साथ 461 रन बनाए हैं। खास बात ये हैं कि KKR के खिलाफ उनके रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है। कोलकाता के खिलाफ शॉ ने ने सिर्फ पांच पारियों में 64.60 की औसत और 171.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 323 रन बनाए हैं। पांच मैचों में कोलकाता के खिलाफ पृथ्वी के बल्ले से चार अर्धशतक देखने को मिले हैं।

हेटमायर ने पिछली कुछ पारियों में फॉर्म में बढ़िया वापसी की है। शिमरोन हेटमायर बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं और डेथ ओवर्स में तेजी से रन बनाकर दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं। IPL में उनका स्ट्राइक रेट 150.60 का है। KKR से राहुल त्रिपाठी पॉइंट्स दिला सकते हैं। त्रिपाठी इस सीजन अभी तक KKR के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 14 मैचों में 383 रन बनाए हैं।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में एनरिक नोर्त्या, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्यूसन को चुन सकते हैं। नोर्त्या ने अपनी गति और दमदार गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। टूर्नामेंट के 7 मैचों में वह 10 विकेट ले चुके हैं। आवेश का नाम भी पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर चल रहा है।

15 मैचों में आवेश 18.61 की औसत के साथ 23 विकेट हासिल कर चुके हैं। बात अगर KKR के वरुण चक्रवर्ती की करें तो उनकी गेंदबाजी अभी भी बल्लेबाजों के लिए मिस्ट्री बनी हुई है। 15 मैचों में उनके खाते में 16 विकेट है। वहीं फर्ग्यूसन ने केवल 6 मैचों में 11.83 की औसत के साथ 12 विकेट हासिल किए हैं। ये गेंदबाज आपको पॉइंट्स दिला सकते हैं।

KKR vs DC Head-to-head

Total Matches Played: 30

DC Won: 14

KOL Won: 15

Tied: 0

No Result: 1

Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals recent form

Most recent first

Kolkata Knight RidersWWWLW
Delhi CapitalsLLWWL

Captain and Vice-Captain (KKR vs DC Today Match Prediction)

  • Shikhar Dhawan
  • Rishabh Pant
  • Sunil Narine
  • Avesh Khan
  • Shubman Gill
  • Shreyas Iyer
  • Lockie Ferguson
  • Anrich Nortje

DC vs KKR Dream 11 Prediction Team 1-

Keeper – Rishabh Pant

Batsmen – Shikhar Dhawan, Shreyas Iyer, Nitish Rana, Shubman Gill (C)

All-rounders – Sunil Narine, Venkatesh Iyer (VC), Shakib Al Hasan

Bowlers – Avesh Khan, Lockie Ferguson, Anrich Nortje

DC vs KKR Dream 11 Prediction 2021

DC vs KKR Dream 11 Prediction Team 2-

Keeper – Rishabh Pant

Batsmen – Shikhar Dhawan (C), Rahul Tripathi, Prithvi Shaw, Shubman Gill

All-rounders – Sunil Narine, Venkatesh Iyer

Bowlers – Avesh Khan (VC), Kagiso Rabada, Lockie Ferguson, Anrich Nortje

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here