Cyber Cafe Kiosk Center CSC Center earning : #OWLS 1 का पहला लेख सबसे पहले आप पढ़ें आज #OWLS 2 लेख ऑनलाइन से कितनी और कैसे कमाई हो सकती है इसके बारे में है हम यहाँ कोई बड़ी बड़ी बातें नहीं करने वाले जो सही है और जो हम फेस करते हैं वही बताने वाले हैं क्या हम यहाँ सही ही लिख रहे हैं तो सबसे पहले मई यहाँ अपने बारे में बता दूँ की मैं कौन हूँ और किस तरह से कितनी अर्निंग करना हूँ आप भी जरूर कर पाएंगे हो सकता है मुझसे भी ज्यादा कर सकें।
साथियों मेरा नाम है विनीत राज सिंह और मैहर मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर “”मैहर”” का रहने वाला हूँ और यहीं रहता हूँ जो की शारदा माता के मंदिर से भी बहुत जाना जाता है। मेरी स्कूल की पढ़ाई मैहर से ही हुई है और कॉलेज भोपाल से मई एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूँ। हालाँकि मैं सॉफ्टवेयर फील्ड में नहीं हूँ मतलब वर्क नहीं करता हूँ।मै पिछले 7 साल से एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, पैन सेंटर चला रहा हूँ इस काम के लिए मैंने 5 वर्कर रखें हैं यह मेरी Offline मुख्य कमाई का जरिया है |
साथ ही मैं ब्लॉगिंग करता हूँ http://enterhindi.com/ इस वक्त जिस वेबसाइट में यह लेख पढ़ रहे हैं मै उसका फाउंडर हूँ मै और मेरे एक दोस्त ने मिलकर इस वेबसाइट को 2015 से चला रहा हूँ और यहाँ से मुझे अच्छी खासी कमाई होती है साथ ही मेरा Enterhindi नाम से You Tube चैनल भी है हालाँकि इसमें हमने बहुत काम काम किया है और फ़िलहाल यहाँ से कोई एअर्निंग नहीं होती है |
इन सब कामों के साथ मै ऑफलाइन और बिज़नेस करता हूँ जो की फ्लिपकार्ट से सम्बंधित है मैंने फ्लिपकार्ट डिलीवरी के लिए सेंटर ओपन करके रखा है जो मेरी ग्राहक सेवा केंद्र के साथ बची जगह में संचालित होता है और यहाँ से भी मुझे एक अच्छी अर्निंग होती है।
हमने यहाँ तक बताया की किन किन कामों से अर्निंग करता हूँ अब यहाँ मै फिगर में फटने जा रहा हूँ की प्रति मंथ मै कितनी कमाई करता हूँ और कितना खर्चा होता है और कुल मिलकर बचत प्रति महीने कितनी होती है जिससे आप भी अंदाजा लगा सकते हैं की आप इनमे से क्या क्या कर सकते हैं हालाँकि और भी बहुत से काम हैं जिनसे आप कमाई कर सकेंगे। फिर भी जितना मुझे पता होगा मैं आपको ईमानदारी से बताने का प्रयास करूँगा|
दोस्तों ऐसा नहीं है की मुझे सब आता है आज भी पिछले सात सालों से मै कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करता हूँ साथियों दुनिया तेजी से बदल रही है और टेक्नोलॉजी तो उससे 10 गुना तेजी से बढ़ रही है इसलिए हमे हमेशा कुछ न कुछ सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए। ऐसा नहीं ही की यहाँ मै आपको हर चीज़ सीखा सकता हूँ हाँ लेकिन जो मुझे आता है मै पूरी कोशिश करूँगा की आपको सीखा सकूँ। और सबसे बेस्ट हूँ ये भी नहीं कह सकता लेकिन एक व्यवस्थित, संगठित तरीके से बताने में बेस्ट दूंगा यह मेरा वादा है क्योंकि इस फील्ड में कुछ भी व्यवस्थित नहीं है|
MP ONLINE,CSC CENTER से : मैं सेण्टर से लगभग 200 सरकारी और गैर शासकीय विद्यालय का काम करता हूँ साथ ही आने वाले ग्राहकों को ग्राहक सेवा केंद्र से सर्विस डिलीवर करता हूँ जिसमे मुझे लगभग 40 से 50 हजार की इनकम हो जाती है विद्यालयों का पैसा सालभर में बजट आने पर मिलता है वहां से लगभ 2 से 3 लाख सालभर में मिल जाते हैं। लेकिन खर्च भी लगता है जैसे की मैंने बताया की 5 वर्कर भी हैं जिसमे 25000 चले जाते हैं 1000 इंटरनेट बिल, 3-4 हजार स्टेशनरी में 1-2 हजार मशीनों के मेंटिनेंस में ओफ्फ्स मेरा खुद का है तो इसका पैसा बच जाता है यहाँ से मुझे प्रति महीने लगभग 10 से 15 की ही बचत होती है विद्यालय का साल का आता है वो अलग से |पर सब कुछ ग्राहकों पर डिपेंड करता है कभी इससे ज्यादा कभी काम भी हो जाता है
FLIPKART सेंटर से: फ्लिपकार्ट डिलीवरी सेंटर से मुझे प्रति महीने लगभग 70 से 80 हजार मिलते हैं डिलीवरी के लिए मैंने दो बन्दे रखे हैं जिनकी महीने की सैलरी 40 से 50 हजार जाती है इस हिसाब से मुझे महीने के 20 हजार बचते हैं। सेंटर मेरे ऑनलाइन वाले ऑफिस में ही संचालित है तो लग से कोई ऑफिस का कोई खर्चा नहीं है |
enterhindi.com (Blogging) से : ईमानदारी से कहूं तो हमने पिछले साल (2021 -22)में ब्लॉग से लगभग 8 लाख की कमाई की 2 लोगों (कंटेंट राइटर एंड टेक्निकल एक्सपर्ट ) को सैलरी होस्टिंग का खर्चा और काटने के बाद बचे 5 लाख में दो पार्टनर के बीच मुझे 2.5 लाख मिले।
मै यहाँ कम से काम फिगेर लेके चलता हूँ और सालभर में मिलने वाले पैसो को प्रति महीने की हिसाब से बताने जा रहा हूँ जिससे आपको बहुत कुछ अंदाजा मिल सकता है
S NO | Business | Earning/Month | Expence/Month | Saving /Month |
1 | Online Center | 50-60,000 | 40-45,000 | 20-25000 |
2 | Flipkar Center | 70-80,000 | 50-60,000 | 18-22000 |
3 | EnterHIndi.com | 60-80000 | 40-50000 | 20-25000 |
कुल | 1.8-2.2 लाख | 1.3-1.55 लाख | 58-72 हजार |
मै ये सब क्यों बता रहा हूँ आपको पता है दोस्तों मै चाहता हूँ की आप भी कमाई के कई सारे रास्ते बनाकर चलें एक सोर्स से आजकल कुछ नहीं होता आपको भी कई सोर्स बनाने चाहिए और इससे भी ज्यादा बनाना चाहिए ताकि आप इससे भी ज्यादा कमाई कर सकें।
आप सोच रहे हूँ की ऑनलाइन सेंटर से तो मात्रा 15 से 20 हजार ही कमाते हैं हैं और खुद की सैलरी जोड़ दी जाये तो कुछ भी सेविंग नहीं रह जाती लेकिन आप ये भी तो देखें दोस्तों की ऑनलाइन की वजह से ही मैंने फिल्पकार्ट सेंटर ओपन कर पाया ऑनलाइन वर्क सीखकर सीखकर ब्लॉगिंग कर रहा हूँ भले ही मुझे अपने ग्राहक सेवा केंद्र से ज्यादा कमाई न होती हो लेकिन वहां से मै प्रतिदिन कुछ न कुछ नया सीखता हूँ और यहाँ आप के लिए लेख या आर्टिकल लिखता हूँ जिसे मुझे कमाई तो हो रही है न |
मै चाहता हूँ आप भी यदि ऑनलाइन सेंटर चलाने का सोच रहे हैं तो आप भी एक वेबसाइट जरूर ओपन करें ब्लॉग लेख या You Tube चैनल खोलें और जो भी आप सीखें उसे वीडियो या लेख के माध्यम से लोगों को सिखाने की कोशिश करें या जरुरी नहीं की इसी के बारे में चैनल बनायें या ब्लॉग्गिंग करे लेकिन करें जरूर चाहे विषय जो भी हो। ऑनलाइन के बारे में काम तो आपके पास कंटेंट काम नहीं होगा प्रतिदिन जो आप सीखेंगे उसे लेख या वीडियो में बदल पाएंगे।
हम उस हर चीज़ की जानकारी देंगे और छोटी से छोटी जानकारी आपको बताएँगे जिससे आप अपनी कमाई के कई साधन बना सकें। केवल ऑनलाइन के भरोसे न रहें क्योंकि बिज़नेस में उतार चढाव बहुत आते हैं प्रारम्भ में तो और ज्यादा इसलिए सोर्स जितने ज्यादा हों उतना सही होगा।
ऑनलाइन काम के बारे में मै आपको डिमोटिवेट नहीं कर रहा और आप सोच रहे होंगे की इतना खर्चा है तो मै आपको बता दूँ की ईंटे बन्दे रखे हैं तभी तो वो काम करते हैं और मै फ्री होकर सभी कामों को मैनेज करता हूँ यदि बन्दे रखने से भले की खर्चा ज्यादा हो पर छोटी छोटी अर्निंग मिलकर कई कामों से आप एक सम्मान जनक पैसे कमा सकते हैं।