Computer में Tiktok कैसे चलाये? Tiktok on PC/Laptop

अगर आप भी social media का यूज़ करते हैं, और फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप्प्स का अपने यूज़ जरूर किआ होगा, और अपने Tiktok का भी यूज़ किआ होगा, अगर नहीं किआ किआ है, और आपको नहीं पता है Tiktok क्या है, तो आपको बता दें की Tiktok एक short video मेकिंग सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, जिसमे शार्ट वीडियो बनाकर लोग अपलोड करते हैं.

आजकल Tiktok बहौत फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चूका है, जहाँ पर हरकोई जुड़ रहा है, और इसी के साथ, बहौत सारे लोग इसकी तरफ बढ़ते जा रहे हैं. और आजकल टिकटोक बहौत ज्यादा फेमस होगया है, एसे में आपमें से बहौत से लोग, Computer में Tiktok चलाना चाहते हैं तो चलिए इसके बारे में जानते है की Computer में Tiktok कैसे चलाये.

Computer में Tiktok कैसे चलाये?

दोस्तों computer में या लैपटॉप में tiktok चलाना आसान है, जैसे आप अपने मोबाइल में टिकटोक चलाते है उसी तरह से आप कंप्यूटर/लैपटॉप में भी चला सकते हैं, तो चलिए जानते हैं की Computer में Tiktok कैसे चलाये?

Step 1:- computer/laptop में tiktok चलाने के लिए आपको सबसे पहले एक सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा, जिसका नाम है Bluestacks ये आपको गूगल पर सर्च करना पर मिल जायेगा, या फिर डाउनलोड करने के लिए निचे दीगई बटन में क्लिक करें.

Step 2:- सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट में जाएँ और Download Bluestacks में क्लिक करें जैसा की निचे दीगई फोटो में दिया गया है.

Computer में Tiktok कैसे चलाये. Tiktok on laptop or computer

Step 3:- अब आपके कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर डाउनलोड होजायेगा, अब आपको सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा, अपने कंप्यूटर में Downloads में जाकर Bluestacks installer में क्लिक करके सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना होगा, जैसा की निचे दीगई फोटो में दिखाया गया है.

Step 4:- अब आपको Bluestacks को Install करना है, अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करें.

Step 5:- अब आपके कंप्यूटर में Bluestacks इनस्टॉल होजयेगा, आप Bluestacks की एप्लीकेशन को ओपन करना है.

Computer में Tiktok कैसे चलाये

Step 6:- एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको अपने Google account से Login करना होगा और आगे बढ़ना होगा.

Step 7:- अब आपके सामने Play Store ओपन होजायेगा, वहाँ पर आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा, वहां पर आपको Tiktok app को सर्च करना है, जैसा की निचे दीगई इमेज में दिखाया गया है.

Computer में Tiktok कैसे चलाये

Step 8:- अब आपके सामने tiktok की एप्लीकेशन दिखाई देगी, आप अब इनस्टॉल बटन में क्लिक करके एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना, और फिर आप tiktok को चला कर सकते हैं.

Computer में Tiktok कैसे चलाये

तो दोस्तों अब आपको समझ में आगया होगा की Computer में Tiktok कैसे चलाये? अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here