Common Service Center क्या है ? (CSC KYA Hai)
सबसे पहली एवं जरुरी बात जो आप जानना चाहते है की आखिर CSC है क्या? यदि आप अपना खुद का Common Service Center शुरू चाहते हैं तो आपके लिए जानना और भी जरूरी हो जाता है तो चलिए बात करते हैं CSC के बारे में CSC C=Comman, S= Service, C=Center जिसका पूरा नाम है Common Service Center या तो इसे साधारण जन सुविधा केंद्र कहते हैं| यह मोदी सरकार की राष्ट्रीय ई-शासन योजना/National e-Governance Plan का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इस योजना के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी/Public-Private Partnership(PPP) से 100000+ से ज्यादा केंद्रों (Common Service Center) की स्थापना करना है | जिससे आम लोगों को सारी सुविधाएँ एक जगह मिल सकें और यह स्वरोजगार का केंद्र बन सके |
CSC ही क्यों ?
इस योजना के तहत आवेदन पत्र,प्रमाण पत्र,यूटिलिटी बिलो जैसी लगभग 300 प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं को सस्ती दरों पर एक ही छत के नीचे पर आम लोगों तक पहुँचाने साथ ही बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार के तहत रोजगार के साधन उपलब्ध कराना इसका प्रमुख उद्देश्य है
CSC द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं
जैसा की हमने आपको बताया की में 300 से अधिक प्रकार की सेवाओं को प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है इन सेवाओं को कुछ इन श्रेणी में विभाजित किया गया है जिनमें से कुछ निम्नानुसार हैं|
- सरकारी सेवाएं (Government Services)
- बीमा (Insurance)
- इलेक्ट्रिसिटी
- रिचार्ज
- आधार
- फाइनेंसियल (वित्तीय)
- ट्रेवल
- हेल्थ
- एजुकेशन
- स्किल
- वाटर (Water)
- ETC.
हमने यहाँ काम से काम शब्दों में आपको समझने की कोशिश की है आगे हम विस्तार से CSC के बारे में हर छोटी से छोटी बात आपको बताएँगे
क्या आप अपना खुद का CSC center शुरू करना चाहते हैं ?
जी बिलकुल यदि आप बिज़नेस करने का सोंच रहे हैं तो CSC (Common Service Center) आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है हमने आपसे प्रश्न किया है यदि आपका जवाब हाँ में हैं तो हम Common Service Center खोलने से सम्बंधित जो भी जरुरी जानकारी एवं प्रक्रिया है साझा करेंगे इसलिए बेहतर होगा की आप पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |
जो भी व्यक्ति विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर बनना चाहता है या Common Service Center लेना चाहता है उसके लिए क्या – 2 जरुरी है….
- आधार नंबर : यदि आप CSC लेना चाहते है तो आपके पास आधार नंबर का होना जरुरी है ,अभी तक यदि आपने आधार कार्ड नही बनवाया है तो प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले आधार कार्ड बनवाएं क्योंकि बिना आधार नंबर के आप का रेजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे |
- इंफ्रास्ट्रक्चर : दूसरी और महत्त्वपूर्ण यदि आप कोई बिज़नेस करना चाहते हैं तो इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए जिसमें कम से कम 100 से 150 वर्ग फ़ीट की जगह, एक कंप्यूटर, प्रिंटर,इन्टरनेट कनेक्शन, पावर बैकअप के लिए इन्वर्टर, आदि होना चाहिए |
Common Service Center रजिस्ट्रेशन
चलिए हम मान लेते हैं की ऊपर दी हुई जरुरी चीजें आपके पास है और यदि नही हैं तो आप उसकी व्यवस्था कर लेंगे | अब बारी आती है CSC रेजिस्ट्रेशन की चाहें तो आप खुद या किसी और से CSC रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिससे CSC का रेजिस्ट्रेशन करना आता हो |यह पोस्ट यहीं पे समाप्त होती है |अगली पोस्ट में हाँ आपको CSC रेजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस बताएँगे |
नवीनतम जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये हमसे जुड़ने के लिए हर न्यूज़लेटर को ईमेल के माध्यम सब्सक्राइब करें और फिर ईमेल में सब्सक्रिप्शन करना न भूलें एवं फेसबुक पेज को लाइक करें धन्यवाद |
Sir hum CSC Lena chahte h pr ho nahe pa raha h mera dukan CSC kaise hoga plz contact me 8271029943
csc new registration start ho gaye hain aap registration karen
Sir ham csc deva lena charge han ser
I have to open new csc in hubli Karnataka.
please register in csc portal after that u would get credential
sir, I want csc register so please contact me 9213599957
first of all you should read all terms and condition for open a csc and then you should apply for csc
sir how to i get csc register?
csc registration ka ek link “New LInk” naam se google me hai. us pr click karne pr site closed dikha rha hai, kya aap bata sakte hain ki aisa kyon?
visit official link https://register.csc.gov.in/register/fresh
Bahut hi sahi sujhav diya hai apne iske bare mai aur bhi jankari dete rahiye dhanyavad
गाव में रह रहे लोगों के लिए ये तो बहुत ही बढ़िया तरीक़ा है पैसे कमाने का, आपके इतना अछे से पोस्ट में समझया आपका आभार
dhanywad R
dhanywad ravi ji and all the best