CG Covid Bed Availability Check Online- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए कई तरह की व्यवस्थाये सुनिश्चित की जा रही है और आमजन तक जानकारी पहुँचाने के लिए कई तरह के संचार माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है हाल ही में छत्तीसगढ़ एन एच एम् विभाग (NHM Department) द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें आमजन को आइसोलेशन बेड्स, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स और आईसीयू एवं एचडीयू बेड्स की जानकारी बस एक क्लिक में उपलब्ध रहेगी |
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहें हैं, एसे में लोगो को हॉस्पिटल और isolation centre के बारे में जानकारी मिलने में बहौत परेशानी हो रही है, इसके लिए CG Govt ने एक पोर्टल लॉच किआ है जहाँ पर प्रदेश में कोविड बेड की उपलब्धता – एक दृष्टि में (Covid Beds in the State – At a Glance) में आपको प्राप्त हो जायेगी |
https://cg.nic.in/health/covid19/Default.aspx पोर्टल के माध्यम से आमजन Reserved Isolation Beds, Reserved Oxygen Supported Beds, Reserved ICU/HDU Beds के कुल बेड, भरे हुए बेड, और खाली बीएड की रियल टाइम जानकारी ले सकते हैं क्योंकि पोर्टल को प्रतिदिन अपडेट किया जाता है |
आपको बता दें छत्तीसगढ़ में स्थित सभी covid अस्पतालों, सरकारी एवं निजी एवं उनमें बेड के उपलब्धता की जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है |
CG Covid Bed Availability Check Online:-
STEP 1: सबसे पहले आप इस लिंक के माध्यम से https://cg.nic.in/health/covid19/Default.aspx पर जाएँ और नीचे Hospital Wise Bed Availability Details या District Wise Bed Availability Details पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है |
STEP 2: District Wise Bed Availability Details पर क्लिक करने के बाद अब आप डैशबोर्ड में पुरे प्रदेश में covid बेड की उपलब्धता देख पाएंगे आपको जिस भी कटेगरी के बेड की जनकारी चाहिए आप उक्त टैब में और देखें बटन पर क्लिक करें |
STEP 3: Hospital Wise Bed Availability Details पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया page open होगा यहाँ आवेदक को Hospital Category और District का चयन करना होगा | इसके पश्चात Show बटन पर क्लिक करें |
STEP 4: Hospital Category में चयन के लिए चार विकल्प- All Category, Covid care Center, Dedicated Covid Hospital, Private Hospital हैं | इनमें से किसी भी विकल्प का चयन कर सकता है | इसके पश्चात District का चयन कर Show बटन पर क्लिक करें |
STEP 5: यहाँ पर आप सरकारी या निजी जिस अस्पताल का चयन करें उसकी जानकारी, उस स्थान में उपलब्ध सभी अस्पतालों में से किसी भी अस्पताल का चयन कर रिक्त बेड की जानकारी ले सकते हैं साथ ही संपर्क करें में उक्त कर्मचारी या अधिकारी का मोबाइल नंबर भी दिया गया है और उस हॉस्पिटल की लोकेशन मैप के माध्यम से देख सकते हैं |