CBSE Exam OMR Sheet 2021 PDF Download- सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की टर्म 1 एग्जाम से कुछ दिन पहले, ओएमआर आंसर शीट का एक सैंपल प्रैक्टिस के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा स्कूलों को भेज दिया गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम 2022 टर्म 1 के लिए डेटशीट पहले ही जारी कर दी है। कक्षा 12 और कक्षा 10 की एग्जाम 16 और 17 नवंबर से शुरू होगी। सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, छात्रों को ओएमआर शीट भरने के लिए केवल नीले या काले बॉलपॉइंट पेन का ही उपयोग करने की अनुमति होगी।
केमेस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी में 55 प्रश्न पूछे जाएंगे : CBSE Exam OMR Sheet 2021 PDF Download
स्कूल के प्रिंसिपल को भेजे गए सर्कुलर में कहा गया है कि ओएमआर शीट पर 60 सवालों के आंसर देने की जगह दी गई है। लेकिन स्टूडेंट्स को सिर्फ उतने ही प्रश्नों के उत्तर देने होंगे जितने प्रश्न पूछे गए हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि केमेस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी में 55 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें से केवल 45 प्रश्नों का ही उत्तर देना होगा। वहीं मैथ्स और इंग्लिश जैसे विषयों में 50 प्रश्न आएंगे और स्टूडेंट्स को 50 का ही उत्तर देना होगा।अगर स्टूडेंट्स को किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है तो उन्हें उसके लिए भी ओएमआर शीट पर गोला लगाना होगा।
बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ओएमआर शीट में सभी प्रश्नों के आगे चार गोला, एक बॉक्स और फिर एक गोला दिया गया है। यदि छात्रों को किसी का उत्तर नहीं पता है तो उन्हें छठे गोले यानी बॉक्स के बाद दिए गए गोले पर उस प्रश्न की संख्या लिखनी होगी।
शिक्षकों के लिए एसेसमेंट प्रोसेस पर वीडियो भी साझा करेगा :
इस साल से सीबीएसई एग्जाम के दिन आंसर शीट का एसेसमेंट केंद्र में ही करेगा, इससे पहले कि वे अपलोड या रीजनल ऑफिस में भेजे जाएं। आंसर शीट को केंद्र में मैप किया जाएगा, इसका स्कोर दर्ज किया जाएगा और फिर शीट संबंधित रीजनल ऑफिस को भेजी जाएगी। सीबीएसई नई आंसर शीट के साथ-साथ उम्मीदवारों और शिक्षकों के लिए एसेसमेंट प्रोसेस पर वीडियो भी साझा करेगा।
CBSE Exam OMR Sheet 2021 PDF Download
ओएमआर कैसे भरना है: इसके लिए सैंपल ओएमआर शीट : CBSE Exam OMR Sheet 2021 PDF Download
OMR CIRCULAR प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे
सैंपल ओएमआर शीट का पीडीऍफ़ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को Follow करे Google News, Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |