CBSE Date Sheet 2021-22- सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं की टर्म-1 के 22 मेजर विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया। 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच होंगी जबकि 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच होंगी।

बोर्ड ने स्कूलों को माइनर सब्जेक्ट के एग्जाम की डेटशीट अलग से भेजी, 12वीं की एग्जाम 16 और 10वीं की 17 नवंबर से शुरू :

बोर्ड ने सभी स्कूलों को माइनर विषयों की परीक्षा की डेटशीट अलग से भेजी है। 12वीं के माइनर विषयों की परीक्षा 16 नवंबर और 10वीं की 17 नवंबर से शुरू होगी।पहली बार सीबीएसई दो हिस्सों में बोर्ड परीक्षा ले रहा है। पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर और दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होंगी। पहले टर्म में 90 मिनट के पेपर में केवल ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। हालांकि टर्म-2 में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव टाइप दोनों सवाल पूछे जा सकते हैं। 12वीं में 114 और 10वीं में 75 विषय हैं। बोर्ड को 189 विषयों के पेपर लेने हैं जिनमें 40 से 45 दिन का समय लग सकता है।

सीबीएसई टर्म-1 में सिर्फ ऑब्जेक्टिव सवाल:

पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर और दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होंगी। पहले टर्म में 90 मिनट के पेपर में केवल ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। हालांकि टर्म-2 में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव टाइप दोनों सवाल पूछे जा सकते हैं। 12वीं में 114 और 10वीं में 75 विषय हैं।

मेजर विषय : 10th :-

10वीं में हिंदी-ए, हिंदी-बी, मैथ-स्टैंडर्ड, मैथ-बेसिक, साइंस, सोशल साइंस, होम साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन और इंग्लिश मेजर विषय हैं।

मेजर विषय : 12th :

12वीं में हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, मैथ, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, एकाउंटिंग, होम साइंस, कंप्यूटर साइंस, इंफोर्मेशन प्रेक्टिसेज, इंग्लिश कोर, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी मेजर विषय हैं।

10 वीं की डेटशीट

तारीखविषय
30 नवंबरसोशल साइंस
2 दिसंबरसाइंस
3 दिसंबरहोम साइंस
4 दिसंबरमैथ्स
8 दिसंबरकंप्यूटर एप्लीकेशन
9 दिसंबरहिंदी
11 दिसंबरइंग्लिश

12 वीं की डेटशीट

तारीखविषय
1 दिसंबरसोशियोलॉजी
3 दिसंबरइंग्लिश
6 दिसंबरमैथेमेटिक्स
7 दिसंबरफिजिकल एजुकेशन
8 दिसंबरबिजनेस स्टडीज
9 दिसंबरजियोग्राफी
10 दिसंबरफिजिक्स
11 दिसंबरसाइकोलॉजी
13 दिसंबरएकाउंटेंसी
14 दिसंबरकैमिस्ट्री
15 दिसंबरइकोनॉमिक्स
16 दिसंबरहिंदी
17 दिसंबरपॉलिटिकल साइंस
18 दिसंबरबायोलॉजी
20 दिसंबरहिस्ट्री
21 दिसंबरकंप्यूटर साइंस
22 दिसंबरहोम साइंस

Download CBSE Date Sheet 2021-22

CBSE: Date Sheet for Main Examination Term-I (2021-2022) | Download

CBSE: Date Sheet for Main Examination Term-I (2021-2022) | Download

यह भी पढ़े :

CBSE Board: बोर्ड ने जारी किए टर्म 1 सैंपल पेपर्स, मार्किंग स्‍कीम और एग्‍जाम…

CBSE : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम दस्तावेजों के लिए ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी का उपयोग करता..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here