Buy Now, Pay Later :-
भारतीय रेलवे ने IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal ticket booking) में एक नई सुविधा शुरू की है – “buy rail tickets now and pay later” | इस योजना के तहत, एक ग्राहक को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in के माध्यम से ई-टिकट बुकिंग (e-ticket booking) के 15 दिनों के बाद भुगतान करने का विकल्प होता है |
यह सुविधा सामान्य टिकट (General Ticket) बुकिंग के साथ -2 तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) बुकिंग के लिए भी है |यह सुविधा को ‘ePaylater‘ कहा जाता है, जिसे pilot परियोजना के रूप में “M/s Arthashastra Fintech Pvt Ltd” द्वारा संचालित किया जा रहा है |
‘ePaylater‘ योजना का इस्तेमाल करने पर transaction amount पर 3.50 प्रतिशत service tax लागू होगा |इस method की उपलब्धता के बारे में लोगों को जागरूक बनाने के लिए IRCTC की वेबसाइट के payment page पर एक option के रूप में ‘ePaylater‘ प्रदर्शित किया जाता है |
बुकिंग के लिए आपको Email और SMS के माध्यम से भुगतान लिंक (payment link) प्राप्त होगी और IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक आपको भुगतान के लिए 14 दिन की मौहलत मिलेगी | कृपया ध्यान दें कि 14 दिनों के भीतर भुगतान न करने की स्थिति में IRCTC website द्विपक्षीय ब्याज की दर 36 रुपये प्रति वर्ष की दर से आप पर जुर्माना लगा सकती है और साथ आपकी टिकट रद्द की जा सकती है और User Account भी deactivate कर सकती है |
- यह सुविधा confirmed, RAC और waiting list टिकटों के लिए उपलब्ध है |
- टिकट बुक करने के 5 दिनों के बाद ग्राहक यात्रा कर सकते हैं और अगले 10 दिनों के भीतर उन्हें भुगतान करना होगा |
- E-tickets Booking के लिए IRCTC की Website में इसे 29 मई को शुरू किया गया था |
- इस सुविधा का लाभ लेने पर ग्राहक को transaction amount पर 3.50 प्रतिशत service tax का अतिरिक्त भुगतान करना होगा |
- यात्री को अपने आधार और PAN की जानकारी देनी होगी साथ ही Final Booking के लिए OTP दर्ज करना होगा |यात्री की योग्यता उसके पुराने transaction record से automatically check कर ली जाएगी |
Tatkal Booking :-
तत्काल ऑनलाइन बुकिंग (Tatkal Online Booking ) सुविधा के अंतर्गत, ग्राहक IRCTC की वेबसाइट पर जाकर First come first serve आधार पर tatkal chagres के साथ तत्काल टिकट बुक सकते हैं | Social Media और कुछ वेबसाइटों की रिपोर्ट के बाद देश में ऐसी अफवाह थी की 1 जुलाई 2017 से तत्काल बुकिंग और रद्दीकरण नियम में बदलाव किया जाएगा, किन्तु रेलवे ने स्पष्ट किया है कि कोई बदलाव नहीं हुआ है |
वर्ष 2015 में तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदल दिया गया था जिसमें AC Class की बुकिंग 10:00 बजे और Non-AC Class की बुकिंग 11:00 बजे (यात्रा की वास्तविक तारीख के एक दिन पहले) तय की गई थी | इस समय में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है यही व्यवस्था अभी भी जारी है |
रेलवे ने कहा है कि तत्काल टिकट के रिफंड नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है | मौजूदा नियम के अनुसार, तत्काल टिकटों को रद्द करने / तत्काल टिकटों के नकल पर कोई धन वापसी नहीं दी जाती है | यह नियम अभी भी operation में है |
- तत्काल ई-टिकट पर प्रत्येक PNR पर अधिकतम चार यात्री बुक किए जा सकते हैं |
- तत्काल charges प्रति यात्री सामान्य टिकट के अलावा लागू होगा |
Premium Tatkal Booking :-
अक्टूबर 2014 से, चयनित गाड़ियों में, एक Premium Tatkal facility शुरू की गई है और टिकट Dynamic rate पर बेचा जा रहा है | शेष सीटों के प्रतिशत के आधार पर अधिकतम कैप के आधार पर किराया बढ़ जाता है |
- Premium Tatkal Booking में कोई रियायत नहीं है |
- Premium Tatkal Ticket में टिकट के किसी भी रूप में संशोधन की अनुमति नहीं है |
IRCTC की Website के अनुसार Tatkal Charges :-
If my tickets are in WL are booked on buy now pay later…what the chargers of cancellation….??? Plz also give timings.
Cancellation charges are same as per railway rule like sleeper cancellation charge RS 60 and tatkal timing 10AM for AC and 11AM for non ac(General sleeper)