BLR vs MI Dream11 Prediction | Dream11 IPL | BLR vs MI IPL 2020

0
1148
RR VS KXIP Dream11 Prediction

BLR VS MI Dream11 Prediction

Check Dream11 Prediction/BLR vs MI/ Dream11 Team/ Mumbai Indians Dream11 Team/ Royal Challengers Bangalore Dream11 Team/BLR Dream11 Team KXIP/ Dream11 Guru Tips/ Online Cricket Tips and more. Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians, Dream11 IPL 2020, 9th Match, Team News, & Playing 11

दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में सोमवार को जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और रोहित की मुंबई इंडियंस टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। कप्तानी के लिहाज से देखा जाए तो रोहित आइपीएल में कोहली से बेहतर ही साबित हुए हैं। चार बार मुंबई को खिताब दिला चुके रोहित को लीग के सबसे कप्तानों में गिना जाता है, लेकिन कोहली की गोद बिना ट्रॉफी के सूनी है।

आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने होगी। दोनों ही टीमें इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी। रोहित की अगुवाई वाली मुंबई जहां जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी वहीं विराट की कप्तानी में बैंगलोर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

Read More- Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाये और मैच जीतें

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन में सोमवार को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. आरसीबी की कोशिश मुकाबले में अपनी तेज गेंदबाजी की कमियों को दूर करने की होगी. कोहली की टीम ने इस सीजन का आगाज जीत के साथ किया था, मगर फिर किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ आरसीबी के बल्‍लेबाज बेबस नजर आए और टीम को 97 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार गेंदबाजों पर होगा। इस सीजन में अब तक यहां 4 मैच खेले गए हैं। चारों मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई है। दिल्ली-पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला जरूर सुपर ओवर तक गया था, लेकिन इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दिल्ली ही जीती थी।

रोहित आईपीएल में 5000 रन बनाने से 10 रन दूर हैं। वे 190 मैचों में 31.78 की औसत से 4990 रन बना चुके हैं। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।

टीम में एक बदलाव संभव


भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ने पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी की थी. टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस मैच में रोहित का लय में आना और सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी टीम के लिए सकारात्मक पहलू है.
टीम अंतिम 11 में जो एक बदलाव कर सकती है वह सौरभ तिवारी की जगह इशान किशन को मौका मिल सकता है. गेंदबाजी में भी हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड अच्छा विकल्प है. हालांकि कोच महेला जयवर्धने ने साफ कर दिया है कि लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हार्दिक से गेंदबाजी कराकर वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं.
टीमें

आरसीबी: एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जंपा, इसुरू उडाना, मोईन अली, जोश फिलीप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिचेल मैक्लेघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटोन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.

हेड-टु-हेड


आईपीएल में मुंबई और बेंगलुरु के बीच मुंबई टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए। मुंबई ने 18 और बेंगलुरु ने 9 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में बेंगलुरु एक बार भी मुंबई को नहीं हरा पाई थी।

पिच और मौसम रिपोर्ट


दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

BLR vs MI Dream11 Players Stats: (IPL Stats)

  1. Virat Kohli plays 179 matches | scored 5427 runs.
  2. Aaron Finch plays 77 matches | scored 1783 runs.
  3. Ab De Villers play 156 matches | scored 4474 runs.
  4. Devdutt Padikal play 2 matches | scored 57 runs
  5. Shivam Dube play 6 matches | scored 59 runs | takes 4 wickets
  6. Washington Sundar plays 23 matches | scored 105 runs | take 16 wickets.
  7. Yuzi Chahal play 86 matches | takes 104 wickets.
  8. Umesh Yadav plays 121 matches | takes 119 wickets.
  9. Navdeep Saini plays 15 matches | takes 13 wickets.
  10. Dale Steyn plays 94 matches | takes 97 wickets.
  11. Quinton De Kock plays 52 matches | scored 1490 runs.
  12. Rohit Sharma plays 190 matches | scored 4990 runs.
  13. Saurabh Tiwari plays 83 matches | scored 1386 runs.
  14. Suryakumar Yadav plays 87 matches | scored 1561 runs.
  15. Kieron Pollard plays 150 matches | scored 2786 runs | takes 57 wickets.
  16. Hardik Pandya plays 68 matches | scored 1100 runs | takes 42 wickets.
  17. Krunal Pandya plays 57 matches | scored 895 runs | takes 41 wickets.
  18. Rahul Chahar plays 18 matches | takes 18 wickets.
  19. Jasprit Bumrah play 79 matches | takes 85 wickets.
  20. Trent Boult plays 35 matches | takes 41 wickets.
  21. Dhawal Kulkarni plays 90 matches | takes 86 wickets.
  22. James Pattinson plays 22 matches | scored 11 runs | takes 3 wickets.

Best  Performing Batsmen:

  1. Rohit Sharma
  2. Quinton De Kock
  3. Virat Kolhi
  4. AB De Villiers
  5. Suryakumar Yadav

Best Performing Bowlers:

  1. Rahul Chahar
  2. Jasprit Bumrah
  3. Trent Boult
  4. James Pattinson
  5. Yuzi Chahal

BLR vs MI Dream11 Best Choice Captain and Vice Captain:

  1. Quinton De Kock & Umesh Yadav (RISKY )
  2. Jasprit Bumrah & Virat Kolhi
  3. Yuzi Chahal & Rahul Chahar

RR VS KXIP Dream11 Prediction TEAM 1

RR VS KXIP Dream11 Prediction IPL 28 September

RR VS KXIP Dream11 Prediction TEAM 2

RR VS KXIP Dream11 Prediction IPL 2020 10th match

मुंबई का आईपीएल में सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
मुंबई इंडियंस ने लीग में अब तक 189 मैच खेले, जिसमें 110 जीते और 79 हारे हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 183 में से 85 मैच जीते और 94 हारे हैं। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। मुंबई का सक्सेस रेट 58.20% और बेंगलुरु का 46.44% रहा।

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Dream11 Team Prediction IPL 2020- Check My Dream11 Team Hints, Best players list of RCB vs MI, IPL 2020, Royal Challengers Bangalore Dream11 Team Player List, Mumbai Indians Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Tips Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians IPL 2020, Online Cricket Prediction and Tips – RCB vs MI IPL 2020 match, Online Cricket Tips Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians IPL 2020.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here