बिहार विधवा पेंशन योजना 2022:-

बिहार सरकार ने राज्य में अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाये चला रखी है कई प्रकार की पेंशन योजना जैसे की वृद्धा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना ,विधवा पेंशन योजना आदि |

बिहार सरकार ने राज्य की विधवा महिलाओ को आर्थिक मदद देने के लिए बिहार विधवा पेंशन योजना की शुरुवात की है | बिहार राज्य की वो हर विधवा महिला जो की इस योजना की पात्रता के तहत आती है वो बिहार विधवा पेंशन योजना 2021 के लिए आवेदन कर सकती है |

इस योजना के लिए राज्य की गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करने वाली विधवा महिलाओ को प्राथमिकता दी जाएगी | सरकार इस योजना के तहत लाभार्थी महिला को 500 रूपये की आर्थिक मदद प्रतिमाह देगी | बिहार विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना में आवेदन करना होगा |

इस योजना के तहत लाभार्थी को दी जाने वाली राशी वार्षिक रूप से दो किस्तों में दी जाती है एक क़िस्त 6 महीने से आती है | लाभार्थी को योजना के तहत 500 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है यानि की 6 महीने की रकम एक साथ दी जाती है | पहली क़िस्त अप्रेल से सितम्बर और दूसरी क़िस्त अक्टूम्बर से मार्च महीने तक होती है |

बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 का उद्देश्य:-

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करने वाली विधवा महिलाओ को आर्थिक मदद देना है | पति की मृत्यु के बाद महिला बेशहरा हो जाती है उनके पास कोई आय का साधन ना होने के कारन उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब हो जाती है |

इसलिए उनको अपना जीवन जीने के लिए दुसरो पर निर्भर रहन पड़ता है | इसलिए सरकार ने इन महिलाओ को आर्थिक मदद देने के लिए इस योजना को शुरू किया है ताकि इन महिलाओ की आर्थिक स्थिति को सुधार जा सके | सरकार इनकी मदद करने के लिए इन महिलाओ को 500 रूपये की आर्थिक मदद देती है |

बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 के लाभ:-

  • इस योजना का लाभ लेकर के विधवा महिलाओ की आर्थिक स्थिति सुधरेगी |
  • महिलाये आत्मनिर्भर बनेगी |
  • लाभार्थी इस योजना का लाभ लेकर के अपना जीवन बसर आसानी से चला सकता है जिससे उनको अपना जीवन जीने के लिए दुसरो पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा |
  • सरकार लाभार्थी को 500 रूपये की प्रतिमाह आर्थिक मदद देगी |
  • दी जाने वाली राशी लाभार्थी के खाते में सीधे ट्रान्सफर होगी |
  • प्रदेश की वो हर विधवा महिलाओ जो की इस योजना की पात्रता का पालन करती है वो बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकती है |

बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए पात्रता:-

आवेदन बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
जो विधवा महिला आवेदन करना चाहती है वो माता पिता और बेटे के बिना विधवा होनी चाहिए |
आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए |
आवेदक महिला के परिवार की वर्षिक आय 60 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |

बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

बिहार विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आवेदक लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाओं (RTPS and Other Services) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन दें >> समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएँ >> सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन के विकल्प को चुने |
बिहार विधवा पेंशन योजना
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा |
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दें और जरुरी दस्तावेज़ अपलोड कर दें |
  • अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और एक प्रिंटआउट अवश्य करवा लें |
  • इस प्रकार आप बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Frequently Asked Questions(FAQs):-

बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसकी पूरी जानकारी पहले ही उपलब्ध करा दी गयी है |

बिहार विधवा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान कब किया जाएगा?

इस योजना के अंतर्गत 6-6 माह की दो किस्तों के रूप में भुगतान की जाएगी | पहली क़िस्त अप्रैल से सितम्बर तक और दूसरी क़िस्त अक्टूबर से मार्च माह के बीच में जारी की जाएगीबिहार विधवा पेंशन योजना 2022|

Bihar Widow Pension Scheme आवेदन कहाँ करें?

विधवा पेंशन योजना के लिए आप लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाओं, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर सकते है | ऑफलाइन आवेदन के लिए आप अपना आवेदन फॉर्म विकास अधिकारी, पंचायत समिति (गांव आवेदक) एवं शहरी एरिया का आवेदक अपना आवेदन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते है |

बिहार विधवा पेंशन योजना में कितनी राशि मिलेगी?

विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 500 रूपये हर माह दिए जाएंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here