Bhikhari कौन है? Google में भिखारी सर्च करने पर आ रही है पाकिस्तान के प्रधान मंत्री की फोटो
दोस्तों क्या आपने भी गूगल में “Bhikhari“ सर्च किआ है? या फिर सायद आपने Facebook या Instagram में ये जरूर पढ़ा होगा की Google में भिखारी सर्च करो और देखो क्या आता है? आपके मन में भी आया होगा की आखिर Bhikhari कौन है?
तो दोस्तों हम आपको बता दें की जब आप गूगल में कुछ सर्च करते हैं तो आपको उससे जुडी हुई चीज़ें दिखाई जाती हैं, एसे में गूगल में अगर आप भिखारी सर्च करते हैं तो आपको पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान की फोटोज और मेम्स दिखाई देंगे.
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान अक्सर भारत के खिलाफ अपनी भड़काऊ बयानबाजी के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं. कभी-कभी इमरान खान भारत के विरोध में भाषा की मर्यादा को लांघ जाते हैं और सोशल मीडिया पर मजाक का केंद्र बन जाते हैं.
भारत सरकार के कश्मीर में Article 370 में हुए बदलाव को लेकर पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। UNSC काउसिंल में पाकिस्तान के असफल होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बात गूगल में भी हो रही है। Google सर्च इंजन पर भिखारी (Bhikhari) सर्च करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की फोटो और मेम्स आ रही है।
कैसे आरही है इमरान खान की फोटो गूगल में भिखारी सर्च करने पर
दोस्तों गूगल सर्च इंजन को इस तरह बनाया गया है कि जब किसी शब्द को टाइप कर बार-बार ढूंढा जाता है, तब सर्च इंजन उस कीवर्ड (Keywords) को लोकप्रिय की श्रेणी में शामिल कर लेता है, और सभी को वही चीज़ें दिखने लगता है.
गौरतलब है कि गूगल इमेज सर्च में ‘इडियट’ टाइप करने पर सबसे ऊपर ट्रंप की जो तस्वीर दिखती है, वो बेबीस्पिटल ब्लॉग साइट की है. इस पर डोनाल्ड ट्रंप को बार-बार इडियट कहा गया है. इस ब्लॉग साइट पर डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कई लेख लिखे गए हैं.
इसी तरह से ही गूगल में भिखारी सर्च करने पर इमरान खान की फोटो आरही है. पाकिस्तान के लोग इसके लिए गूगल को और सुन्दर पिचई जोकि Google के CEO हैं उनको जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लेकिन ये सब सर्च करने पर गूगल वही रिजल्ट दिखता है जो उस टाइम ट्रेंडिंग में चल रहा होता है.
निचे आप देख सकते हैं की ये किस तरह से इमरान खान की फोटो और मेम्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. Bhikhari कौन है memes