Beneficiary List of Pradhan Mantri Awas Yojana-Urban:-

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) – हाउसिंग फॉर आल हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है । प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत नवम्बर 2016 में इस उद्देश्य से की गयी थी की 2022 तक सबके पास अपना खुद का पक्का घर हो प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2019 तक एक करोड़ एवं 2022 तक दो करोड़ पक्के घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है । खैर इस पोस्ट लिखने का मेरा आशय प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बताना नहीं है क्योंकि लगभग आप सभी लोग इसके बारे में जानते हैं इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य यह है की यदि आपने या आपके किसी परिचित ने इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है तो उसका नाम लाभार्थी की सूचि में आया की की नहीं और यदि आया तो कैसे पता करेंगे|

चलिए तो हम आपको बताते हैं की कैसे आप अपना नाम लाभार्थी सूचि में देख सकते हैं

Pradhan Mantri Awas Yojana-Urban की लाभार्थी सूची में नाम ढूंढने की प्रक्रिया:-

STEP 1:

सबसे पहले आप प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ इस लिंक http://pmaymis.gov.in में क्लिक करके आप वेबसाइट में जा सकते हैं ।नीचे स्क्रीन शॉट में आप देख सकते है कुछ इस तरह आपकी स्क्रीन में वेबसाइट ओपन होगी |Beneficiary List of Pradhan Mantri Awas Yojana-Urban

STEP 2:

अब जैसा की ऊपर फोटो में दिखाया गया है Search Beneficiary में क्लिक करें जैसे आप Search Beneficiary में क्लिक करेंगे Search By Name का विकल्प ओपन हो जायेगा आप Search By Name पर क्लिक करें |Search Beneficiary by name in PMAY-Urban

STEP 3:

अब आप नेम बॉक्स में लाभार्थी के नाम के कम से कम पहले तीन लेटर एंटर करें और SHOW बटन पर क्लिक करें |

STEP 4:

जैसे आप सर्च करेंगे आपके सर्च के अनुसार लाभार्थियों के नाम की सूची आपकी स्क्रीन में दिखाई देगी सूची में लाभार्थी का सर्वे कोड नाम पिता/पति का नाम और वह किस क्षेत्र में निवास कर रहा है जैसी आवश्यक जानकारी दी गयी है सूची में दिए हुए नाम के अनुसार आप भी अपना नाम खोज सकते हैं ।

Beneficiary Details

  • इसके अलावा, उम्मीदवार अपने “Name” पर क्लिक कर सकते हैं और परिवार के सदस्य विवरण और PMAY-U के आवेदन की स्थिति देखने के लिए OTP का इस्तेमाल करके अपना Mobile Number सत्यापित कर सकते हैं |

यह सूची PMAY के लाभार्थियों की सूची को दर्शाती है जिनके प्रस्ताव PMAY – HFA के तहत केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किए गए हैं | लोग इस सूची से dispatch और धन रसीद की जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते |

केन्द्र सरकार शहरी स्थानीय निकायों /Urban Local Bodies (ULBs) और अन्य कार्यान्वयन एजेंसियों को राज्य / संघ शासित प्रदेशों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी:-

  • निजी भागीदारी के माध्यम से मौजूदा झुग्गी निवासियों के पुनर्वास करना |
  • Credit Linked Subsidy Scheme (CLSS)
  • Affordable Housing in Partnership (AHP)
  • Subsidy for Beneficiary Led Individual House Construction (BLC)

 

14 COMMENTS

  1. Mine form bhara pisa bhi bhara aaj mere pas ghar nahi hi our Ye list me mera nam nahi aaya hi to mai kya kar sakata hu mujhe asha thi ki kamse kam es pradhan mantri awas yojana se mujhe kuch to sahara milega…..

  2. Sir me anita devi vaishnav mera suchi me tha pr jo 2011 ki me pr aaj tak hame koi labh nhi mila jise krmchariyo ke pass bhi chakker lga chuki hu

  3. Sir mera name usha devi mochi hai
    Mera nam 2011 ki list me jod diya jay
    Mai blak me bhi gayi, vikasbhavan sultananpur bhi gayilekin nam nahi juda
    thank
    You
    sir

  4. Sir mera name usha devi mochi hai
    Mera nam 2011 ki list me jod diya jay
    Mai blak me bhi gayi, vikasbhavan sultananpur bhi gayilekin nam nahi juda
    Sir mera name jod diya jay
    thank
    You
    Sir

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here