APY Calculator अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana):-

APY Calculator– केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के लिए में काम करने वाले लोगों के लिए वर्ष 2015 से सरकार समर्थित पेंशन योजना अटल पेंशन योजना (पहले स्वावलंबन योजना) के रूप में चला रही है | इस योजना के तहत, पंजीकरण करने वाले सभी ग्राहकों को सेवानिवृत्ति के बाद 1,000 से 5,000 रूपये के बीच प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी | यह योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद सामजिक सुरक्षा योजना है |

Related:- अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश करने से सेवानिवृत्ति के बाद होने वाले आर्थिक संकट से अब परेशान होने की जरूरत नहीं है | पहले अटल पेंशन योजना का नाम स्वावलंबन सह – अंशदायी पेंशन योजना था | अटल पेंशन योजना (APY) का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप NPS Trust के आधिकारिक पोर्टल https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जा सकते हैं |

इस पोर्टल पर आप अंशदान व पेंशन चार्ट, स्टेटमेंट देख सकते हैं और अपनी पेंशन राशि की समीक्षा करने के लिए अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं | केंद्र सरकार 5 वर्ष के लिए ग्राहक के योगदान का 50% या 1000 प्रतिवर्ष (जो भी कम हो) का योगदान देगी | केंद्र सरकार का योगदान केवल उन लोगों के लिए प्रतिबंधित है जो गैर-आयकर दाता हैं और वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत भी शामिल नहीं हैं |

सभी बैंक खाताधारक इस अटल पेंशन योजना (APY) के लिए आवेदन कर सकते हैं और भारत सरकार से न्यूनतम पेंशन की गारंटी ले सकते हैं | सभी नागरिक जो राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में शामिल हो गए हैं, वे इस अटल पेंशन योजना (APY) के लिए पात्र हैं | पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA), APY को NPS आर्किटेक्चर के माध्यम से प्रशासित करता है |

अटल पेंशन योजना (APY) सबसे बड़ी खास बात यह है की अगर किसी भी कारणवश व्यक्ति की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को पेंशन का लाभ मिलता रहेगा मतलब व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है |

अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर (APY Calculator):-

लोग अपनी प्रविष्टि के अनुसार प्रति माह न्यूनतम गारंटी पेंशन राशि जानने के लिए ग्राहक योगदान चार्ट (subscriber contribution chart) देख सकते हैं | अटल पेंशन योजना (APY) को लोगों के लिए 5 भागों में बांटा गया है, आप जितनी जल्दी अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा मिलेगा |

अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा | 1000 रुपये की मासिक पेंशन राशि के लिए (योगदान – 1.7 लाख रुपये), 2000 रुपये की मासिक पेंशन राशि के लिए (योगदान – 3.4 लाख रुपये), 3000 रुपये की मासिक पेंशन राशि के लिए (योगदान – 5.1 लाख रुपये), रु। 4000 रुपये की मासिक पेंशन राशि के लिए (योगदान – 6.8 लाख रुपये) और 5000 रुपये की मासिक पेंशन राशि के लिए (योगदान – 8.5 लाख रुपये) करना होगा |

APY Calculator

ऐसे लोग जो आयकर (Income Tax) के दायरे में आते हैं, सरकारी इम्प्लाई हैं या फिर पहले से ही EPF, EPS जैसी योजना का लाभ ले रहे हैं वे अटल पेंशन योजना (APY) का हिस्सा नहीं बन सकते | सेवानिवृत्ति के बाद जीवनभर पेंशन पाने के लिए आपको APY में कुछ सालों तक ही निवेश करना होता है | आपके निवेश के साथ ही सरकार भी अटल पेंशन योजना (APY) में अपनी ओर से भी अंशदान देती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here