क्या आप जानना चाहते हैं की, Amazon Career Day क्या है, क्या आप भी amazon में job करना चाहते हैं। Amazon India Jobs- दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इस साल 35 शहरों में 8000 लोगों को नौकरियां देने की तैयारी कर रहा है। आप भी अमेजन के साथ मिलकर कमाई कर सकते हैं।
जॉब फेयर इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Amazon की Jobs वेबसाइट पर जाना होगा। यहां मौजूद ‘Register’ ऑप्शन पर क्लिक कर आप फॉर्म को भर सकते हैं। आज हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Amazon Career Day में Amazon Jobs के लिए Apply कर सकते हैं।
अमेजन की एचआर प्रमुख (कॉर्पोरेट, एशिया-प्रशांत, और पश्चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रीका) दीप्ति वर्मा ने बताया कि हमारे पास देश के 35 शहरों में 8,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर हैं. इन शहरों में बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, गुड़गांव, मुंबई, कोलकाता, नोएडा, अमृतसर, अहमदाबाद, भोपाल, कोयंबटूर, जयपुर, कानपुर, लुधियाना, पुणे, सूरत जैसे शहर शामिल हैं।
Amazon Career Day
Amazon Career Day 16 सितंबर, 2021 को सुबह 10:00 बजे आईएसटी पर एक फ्री इवेंट है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस सभी नौकरी चाहने वालों के लिए है, चाहे आपके एक्सपीरियंस का लेवल, प्रोफेशनल फील्ड या बैकग्राउंड कुछ भी हो, चाहे आप अमेजन या दूसरे जगहों पर काम करने में रुचि रखते हों।
Amazon ने खुलासा किया है कि 16 सितंबर को वह भारत में अपना पहला करियर डे मनाएगा। घोषणा के अनुसार “यह वर्चुअल और इंटरेक्टिव इवेंट अमेज़ॅन नेतृत्व और कर्मचारियों को एक साथ लाएगा जो अमेज़ॅन को एक रोमांचक कार्यस्थल बनाता है, यहां काम करना कैसा लगता है और कंपनी भारत में अपनी वास्तविक क्षमता को उजागर करने में मदद करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता में कैसे दृढ़ है।
Amazon ने 55,000 से ज्यादा भर्ती निकाली है, जिसके लिए आप भी आवेदन कर सकते हैं। ई-कॉमर्स दिग्गज को दुनिया भर में बड़े पैमाने पर कॉर्पोरेट व टेक्नोलॉजी से संबंधित लोगों की तलाश है। ये संख्या गूगल के एक तिहाई और Facebook के कुल कर्मचार्रियों के आसपास है। इतनी बड़ी भर्ती का खुलासा खुद Amazon के नए CEO ने किया है। बता दें, एंडी जेसी (Andy Jassy) ने जुलाई महीने में Amazon के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) का पद संभाला था।
इन सेक्टर्स में मिलेंगे मौके।
‘ये नौकरियां कॉर्पोरेट, प्रौद्योगिकी, ग्राहक सेवा और संचालन भूमिकाओं से जुड़ी हैं. दीप्ति ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2025 तक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह की 20 लाख नौकरियों का सृजन करना है, और वह पहले ही भारत में 10 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन कर चुकी है।
रिटेल, क्लाउड और एडवर्टाइजमेंट (विज्ञापन) सहित दूसरे बिजनेस में मांग को पूरा करने के लिए कंपनी को और मैन पावर की जरूरत है। उन्होंने जानकारी दी कि इन 55 हजार नौकरियों में से 40 हजार से ज्यादा अमेरिका में होंगी, जबकि बाकी लोग भारत, जर्मनी और जापान जैसे देशों से हायर किए जाएंगे। बताते चलें कि Amazon जल्द भारत में अपना जॉब फेयर शुरू करेगी, जिसका नाम ‘अमेजन करियर डे’ (Amazon Career Day) रखा गया है। सभी भर्तियां इसी दिन शुरू की जाएंगी।
Amazon Career Day 2021 Registration
Amazon Career Day 2021 में आप ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। निचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें और जाने की कैसे आप Amazon Career Day 2021 recruitment के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
1- Amazon Career Day में अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले Amazon Career Day Registration पेज में जाना होगा।- https://register.amazoncareerday.com/page/1876519/india?lang=en
2- वेबसाइट में जाने के बाद अब आपको Register वाली बटन में क्लिक करना है, जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
2- इसके बाद आपको आपका नाम और ईमेल डालना है, और फिर टर्म्स एंड कंडीशन में सलेक्ट करके Register वाली बटन में क्लिक करदेना है। जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन होजायेगा।
यहां मौजूद ‘Register’ ऑप्शन पर क्लिक कर आप फॉर्म को भर सकते हैं। ध्यान रहें कि Amazon Career Day 2021 में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है, लेकिन Amazon के HR के साथ करियर कोचिंग सेशन में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा।