Online Train Ticket Booking & Aadhaar Card :-

भारतीय रेलवे ने 2 मार्च, 2016 को घोषणा की थी कि वे वर्ष 2017-2018 की योजना के एक भाग के रूप में online train ticket booking system और आधार कार्ड (Aadhaar Card) को एकीकृत करने के लिए काम करेंगे | यह Integration यह सुनिश्चित करेगा कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं है, वे IRCTC की Website पर ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे |

दिसंबर 2016 में, भारतीय रेलवे ने घोषणा की थी कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए, अब टिकट बुकिंग करते समय अपने आधार कार्ड की जानकारी देना वैकल्पिक होगा | मात्र मार्च 2017 तक यह आवश्यकता वैकल्पिक या स्वैच्छिक आधार पर होगी, उसके बाद अप्रैल से यह अनिवार्य हो जाएगा | यह कदम यह सुनिश्चित करेगा की रियायतें सही लोगों को दी जा रही हैं या नहीं |हालांकि हाल की घोषणा से यह अनुमान लगाया जा रहा है की हर उन मामलों में जहां टिकट बुकिंग करने वाला व्यक्ति रियायत मांग रहा है उन सभी व्यक्तियों को अपने आधार कार्ड के विवरण उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा |

Aadhaar Card Based Train Ticket Booking System :-

भारतीय रेल का मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि बुकिंग नकली पहचान के जरिये नहीं हो |यह योजना भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु की देखरेख में बनाई जा रही है साथ ही उन्होंने यह सुझाव भी दिया है कि संगठन मई, 2017 तक धीरे-धीरे कैशलेस और पेपरलेस टिकट (cashless and paperless ticketing) और आधार कार्ड आधारित टिकट (Aadhar card based ticketing) की ओर बढ़ जायेगा |

वे उस समय तक एक Integrated ticketing application की भी योजना बना रहे हैं | वे 2017-2018 के दौरान 6000 points of sales (POS) machine और 1000 ticket wending machines पेश करने की भी योजना बना रहे हैं |

आधार कार्ड आधारित ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग (Aadhaar Card Based Train Ticket Booking ) की यह घोषणा सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरुद्ध है सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के फैसले के अनुसार आधार कार्ड को आवश्यक या बुनियादी सेवाओं के लिए अनिवार्य नहीं बनाया जाना चाहिए | हालांकि, सरकार अधिक से अधिक सेवाओं को शामिल करना चाहती है जहां आधार कार्ड का इस्तेमाल करने की जरूरत है |और इन सेवाओं को प्राप्त करना आसान हो |ऐसा लगता है कि सरकार भारतीय रेलवे में भी इसी तरह की सुविधा लाना चाहती है |

इसका अर्थ यह नहीं है कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं हैं उन्हें टिकट से वंचित किया जाएगा | वे केवल ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का उपयोग नहीं कर सकेंगे | उन्हें घंटों लंबी कतारों में खड़े होना होगा और उनके टिकट बुक करना होगा |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here