STEP 1: सभी बच्चों का स्कूल वाइज रिजल्ट /मार्कशीट प्रिंट करने या देखने के लिए आप को राज्य शिक्षा केंद्र के वेबसाइट में जाना होगा राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट में जाने के लिए आप इस लिंक https://www.rskmp.in/ पर क्लिक करें। शिक्षक अपना यूनिक कोड तथा जन्मतिथि दर्ज कर पोर्टल में लॉगिन करें
STEP 2: लॉगिन होने के बाद 5-8 Final Result लिंक पर क्लिक करें और लिंक में आपको रिजल्ट का समरी निकालने के लिए Individual Marksheet लिंक पर क्लिक करना होगा |
STEP 3: इसके पश्चात आप क्लास का चयन करें जिस क्लास का आप परिणाम जानना चाहते हैं और सबमिट करें
STEP 4: इसके बाद प्रिंट मेनू लिंक पर क्लिक करें जैसे की इमेज में दिखाया गया है और परीक्षा परिणाम डाउनलोड करें