2003 Voter List Madhya Pradesh: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के द्वारा आधिकारिक पोर्टल Voters’ Services Portal पर 2003 की मतदाता सूची ऑनलाइन उपलब्‍ध करवा दी गई है जिसे हम बहूत ही आसानी से ही आधिकारिक पोर्टल Voters’ Services Portal प्राप्त कर सकते है, जिसमे हम अपना और अपने पूर्वजों का नाम देख सकते है क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने हाल ही में 12 राज्यों, जैसे बिहार, मध्‍यप्रदेश और उत्तर प्रदेश आदि के लिए, विशेष गहन पुनरीक्षण Special Intensive Revision (SIR) – 2026 अभियान के तहत 2003 की मतदाता सूची को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। 

SIR की महत्वपूर्ण तिथियां


Special Intensive Revision (SIR) – 2026Special Intensive Revision (SIR) स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन 2026 भारत के चुनाव आयोग (ECI) द्वारा मतदाता सूची को अपडेट और त्रुटि मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा एक विशेष और व्यापक अभियान है। जिसके लिए हमे और आप सभी लाेगाे को 2003 की मतदाता सूची की आवश्‍यकता पडेगी । अत: आप सभी लोगो हमारे द्वारा बताई ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना पडेगा।

आप इस ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन 2003 की वोटर लिस्‍ट डाउनलोड कर सकते है:

  1. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के द्वारा आधिकारिक पोर्टल Voters’ Services Portal पर जाये
2003 Voter List Madhya Pradesh

2. इसके बाद Voters’ Services Portal में Services सेक्‍शन पर जाये और Search Your Name in Last SIR टैैब पर किल्‍क करें ।

2003 Voter List Madhya Pradesh

3. Search Your Name in Last SIR पर किल्‍क करते ही एक नया पेज ओपन होगा ।

2003 Voter List Madhya Pradesh

4. विवरण दर्ज करें:  जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें और पूलिंग स्‍टेशन और नाम इंंटर करने के बाद व्‍यू बटन पर किल्‍क करें, अब आपके के सामने सूची ओपन हो जावेंगी ।

2003 Voter List Madhya Pradesh

5.सूची देखें/डाउनलोड करें: इसके बाद, आप स्क्रीन पर मतदाता सूची देख पाएंगे या पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे।

6. नाम खोजें: यदि एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड होती है, तो आप उसमें अपना नाम आसानी से खोजने के लिए Ctrl+F (कंप्यूटर पर) का उपयोग कर सकते हैं।

सामान्‍य प्रश्‍न-

1. SIR क्या है?

इसका मुख्य उद्देश्य घर-घर जाकर सत्यापन (verification) के माध्यम से मतदाता सूची से मृत, स्थानांतरित या डुप्लीकेट नामों को हटाना और योग्य नए मतदाताओं के नाम जोड़ना है, ताकि सूची सटीक और समावेशी हो सके। जिसमे बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर प्रगणक फॉर्म (enumeration forms) वितरित और एकत्र कर रहे हैं। मतदाताओं को अपनी जानकारी सत्यापित या सही करने के लिए ये फॉर्म भरने होते हैं।

2. यह किन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहा है?

Special Intensive Revision (SIR) दूूूूसरे चरण में यह 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, गोवा, पुदुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और लक्षद्वीप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here