शौचालय योजना (Sauchalay Yojana) :-

केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के विस्तार स्वरुप उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में “शौचालय योजना” (Sauchalay Yojana) नामक एक नई योजना शुरू की है | उत्तर प्रदेश सरकार की शौचालय योजना गरीबों को अपने घर में निजी शौचालय बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी | यह योजना लोगों को शौच के लिए रेलवे ट्रैक और खेतों में जाने से रोकने के लिए शुरू की गई है |

शौचालय योजना को वर्ष 2017 में अक्टूबर के महीने के दौरान शुरू किया गया है | अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में ही मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि स्वच्छ भारत अभियान के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार गरीब लोगों को उनके घर में निजी शौचालय बनवाने में समर्थन करेगी |

शौचालय योजना की मुख्य विशेषताएं :-

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य को साफ रखना है | इसके अलावा निजी शौचालय प्रदान करके रोग होने की संभावना को भी कम किया जा सकेगा | परिवार की महिलाओं की स्वच्छता और सुरक्षा की दृष्टि से निजी शौचालयों का उपयोग करना बेहतर होगा |
  • यह एक केंद्र सरकार की अगुवाई वाली योजना है जो ग्रामीण परिवारों को अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए कुछ धन मुहैया कराती है | यह मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान (clean India mission) का विस्तार है | उत्तर प्रदेश सरकार की शौचालय योजना, केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना (Clean India Mission Rural Scheme) का ही एक हिस्सा है |
  • ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार को सरकार से वित्तीय सहायता मिलेगी | घर पर एक निजी शौचालय बनाने के लिए 12,000/- रुपये की राशि दो किश्तों में परिवारों को दी जाएगी | इन पैसों का भुगतान संबंधित गांवों के पंचायतों द्वारा किया जाएगा |

योजना कार्य कैसे करेगी :-

  • पैसे भेजने और शौचालयों के निर्माण की प्रक्रिया ग्राम पंचायत और जिला अधिकारियों की निगरानी में की जाएगी | अधिकारी आवेदकों को ट्रस्ट का लिखित पत्र और स्वीकृति पत्र देंगे | फिर आवेदकों द्वारा शौचालय के डिजाइन / ब्लू प्रिंट को ग्राम पंचायत को दिखाया होगा |
  • जैसे ही एक बार डिज़ाइन को मंजूरी दे दी जाएगी वैसे ही लाभार्थी के नाम पर धन स्वीकार कर दी जाएगी | यह पैसा राज्य प्राधिकरण से ग्राम पंचायत में आएगा |जैसे ही पैसा पंचायत को भेजा जाएगा, वैसे ही पैसा लाभार्थी को उसके बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगा |
  • इसके बाद लाभार्थी को शीघ्र ही शौचालय के निर्माण का काम शुरू करना होगा | कुछ दिनों के बाद दूसरी किस्त वितरित की जाएगी | उस समय तक निर्माण कार्य का एक हिस्सा पूरा हो जाना चाहिए |

योजना के लिए आवश्यक योग्यता :-

  • व्यक्ति को उत्तर प्रदेश का मूल नागरिक होना चाहिए | उसके या उसके परिवार के राशन कार्ड, आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र उत्तर प्रदेश से जारी किए होने चाहिए |
  • आवेदक की वार्षिक आय 1,00,000/- रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए | इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास उसके नाम का गरीबी रेखा के नीचे का कार्ड (BPL Card) होना चाहिए |
  • आवेदक के घर में पहले से कोई शौचालय नहीं होना चाहिए | जिनके पास घर में कोई निर्मित शौचालय नहीं है, केवल वे ही इस योजना के लिए पात्र हैं |
  • आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य को सरकारी संगठन में काम करने वाला नहीं होना चाहिए | यह कोई भी सरकारी अधिकारी या उसके परिवार के सदस्य इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे |

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास पहचान के लिए आधार कार्ड या बीपीएल कार्ड, मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए | यदि आवेदक के पास आधार कार्ड नहीं है, तो वह आधार नामांकन पर्ची की प्रति जमा करा सकता है |
  • योजना के तहत पंजीकरण के समय आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा |
  • इस योजना के लिए बैंक विवरण, जैसे account details और updated passbook details आवश्यक है | तस्वीरों की स्कैन कॉपी अनिवार्य है |

योजना के लिए आवेदन कैसे करें :-

  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/InvestorRegistration.aspx लिंक पर जाना होगा |
  • आवेदक से संबंधित सारी जानकारी सही-2 फार्म में भरें |अंतिम रूप में नीचे दिए गए “Enter the code” बॉक्स में लिखे गए special text को दर्ज करें और ‘Register‘ बटन पर क्लिक करें | आगे सत्यापन के लिए फॉर्म को अधिकारियों को भेजा जाएगा |

पंजीकरण प्रक्रिया सरल है और किसी जिला प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं | आवेदन करने का कोई Offline mode उपलब्ध नहीं है |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here