Air Pollution क्या है? वायु प्रदूषण के बारे में जानकरी

आजकल प्रदूषण इतना ज्यादा होगया है, की आने वाले समय में हमारी दुनिया ख़तम हो सकती है. प्रदूषण हमारी सेहत के लिये एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है, जिससे अगर ये कण्ट्रोल नहीं हुआ तो ये हमारे लिए समस्या पैदा कर सकता है.

Air Pollution आज के समय पूरे विश्व में विशेषरुप से औद्योगिकीकरण के कारण बड़े शहरों में सबसे बड़ी समस्या है। वायु प्रदूषण किसी भी प्रकार के हानिकारक पदार्थों को वातावरण मिलाना है जिससे ताजी हवा, मनुष्य का स्वास्थ्य, जीवन की गुणवत्ता आदि बड़े स्तर पर प्रभावित होती है।

वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर बहोत भारी प्रभाव पड़ता है वर्ष 1952 में लंदन वायु प्रदूषण से बहुत-से लोगों की मौत हो गई थी । वायु प्रदूषण का महानगरों की जनसंख्या पर भारी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ।

भारत में शायद ही कोई ऐसा शहर होगा जो कि वायु प्रदूषण की समस्या से ना जूझ रहा हो. इस समस्या से निपटने के लिए लोग बहुत से महंगे-महंगे मास्क खरीद रहें हैं लेकिन फिर भी साफ हवा को पाने के लिए तरस रहे हैं, और उनको निराशा ही मिल रही है, क्यू की जिन पेड़ पौधों से हमे साफ़ और शुद्ध हवा मिलती है, हम उसके बारे में तो सोचते ही नहीं हैं, बस हम अपने बारे में ही सोचते हैं, जिसका नतीजा आने वाले समय में हमे ही मिलने वाला है.

आपने बचपन में स्कूल में जरूर पढ़ा होगा की Air Pollution क्या है? या वायु प्रदूषण क्या है? लेकिन हमने कभी इसके बारे में गंभीरता से नहीं सोचा होगा, तो आइये एक बार फिर से जानते हैं की Air Pollution क्या है? और इसके बारे में.

Air Pollution क्या है

Air Pollution क्या है?

Air Pollution एक ऐसा प्रदूषण है जिसके कारण दिन प्रतिदिन मनुस्य जीवन और स्वास्थ्य खराब होता चला जा रहा है, और पर्यावरण (Environment) के ऊपर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

यह प्रदूषण ओजोन की परत को पतला करने में मुख्य भूमिका निभा रहा है, जिसकी वजह से जै से ही आप घर के बाहर कदम रखेंगे आप महसूस करेंगे कि हवा किस कदर प्रदूषित हो चुकी है, जिससे हमे सास लेने में भी परेशानी होती है.

आप धुएँ के बादलों को बसों, स्कूटरों, कारों, कारखानों की चिमनियों से निकलता हुआ देख सकते हैं। थर्मल पावर प्लान्ट्स से निकलने वाली Fly Ash (हवा में बिखरे राख के कण) किस कदर हवा को प्रदूषित कर रहा है, कारों की गति और उनसे निकलने वाला धुआँ रोड पर किस कदर प्रदूषण को बढ़ा रहा है।

सिगरेट का धुआँ भी हवा को प्रदूषित करने में पीछे नहीं है, जिससे हम अपनी जिंदगी के साथ साथ आपने वातावरण को भी नुकसान पहुँचा रहे हैं.

Pollution के तीन प्रमुख कारण

  1. वायु प्रदूषण (Air Pollution)
  2. जल प्रदूषण (Water Pollution)
  3. ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution)

वायु प्रदूषण अक्सर दिखाई नहीं देता है, पर यह हर जगह मौजूद होता है। सांस लेते समय आप हवा के साथ-साथ उन छोटे-छोटे कणीय प्रदूषकों को भी ग्रहण कर रहे हैं, जो आपके फेफड़ों, हृदय और मस्तिष्क को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

दुनिया भर में हर साल लगभग 70 लाख लोग वायु प्रदूषण के कारण अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं, और इन 70 लाख मौतों में से लगभग 40 लाख मौतें अकेले एशिया प्रशांत क्षेत्र में होती है।

कुछ वायु प्रदूषण के कारण

वायु में कार्बन मोनो ऑक्साइड, क्लोरो-फ्लोरो कार्बन, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाइ ऑक्साइड, जैसे और भी बहौत से एसे केमिकल्स हैं, जिनकी वजह से वायु प्रदूषण होता है.

पेट्रोल डीजल ईंधन और लकड़ी के जलने, कोयला के जलने, बड़े बड़े कारखानों से निकलने वाले धुए और केमिकल्स आदि से Air Pollution होता है. मोटर साइकिल (बाइक), औद्योगिक प्रक्रिया, कचरे को जलाना आदि के द्वारा निकलने वाला धुआं और प्रदूषित गैसें वायु प्रदूषण में में अपना योगदान देती हैं।

कैसे जाचें अपने क्षेत्र का प्रदूषण स्तर

Air Pollution क्या है

अपने क्षेत्र का प्रदूषण स्तर जांचने के लिए आपको सबसे पहले समझना होगा की AQI क्या होता है, AQI यानि Air Quality Index जिससे प्रदूषण के स्तर को जाँचा जाता है. आइये पहले जाने कितना AQI आपके लिए सही और कौन से खतरनाक हैं.

AQI 0-50 होने पर इसका मतलब हवा अच्छी है, प्रदूषण नहीं है. 51-100 के बीच AQI को Moderate कैटिगरी मे रखा जा सकता हैं.


AQI 101-150 होने पर कुछ लोगों के लिए Unhealthy कैटिगरी में रखा जाता है. सेंसिटिव लोगों के लिए ये पूरी तरह से Healthy नहीं है और सेंसिटिव ग्रुप्स को इस तरह की हवा बीमार कर सकती है.


AQI 201-500 होने पर Very Unhealthy – जैसा की पहले भी बताया ये उससे भी खतरनाक है और इस दौरान आप पल्यूशन को नोटिस कर सकते हैं.


AQI 301-500 – Hazardous – यानी इस दौरान आम लोगों को हाई रिस्क है. हेल्थ इफेक्ट्स होंगे इससे लोग बीमार होंगे. इस दौरान PM 2.5 मास्क पहनने की सलार दी जाती है, और घर से न निकलने की सलाह दी जाती है.

अगर आप ऑनलाइन आपने क्षेत्र का प्रदूषण स्तर जाँचना चाहते हैं तो उसके लिए निचे दिए गए AQI Checker Button में क्लिक करे.

अगर आप आपने मोबाइल में मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से अपने क्षेत्र का प्रदूषण स्तर जाँच सकते हैं, निचे हमने कुछ अच्छी मोबाइल ऍप्लिकेशन्स को यूज़ किआ है और आपको भी उन्ही का सुझाव दे रहे हैं, जिनसे आप, अपने क्षेत्र का प्रदूषण स्तर जाँच सकते हैं.

Air Quality: Real time AQI

AirLief – Air Quality Data

Air Matters

Air Quality by Plume Labs

हमे आपने पर्यावरण को बचाने के लिए खुद से कदम उठाना होगा तभी हम अपने और पर्यावरण के बचाओ के लिए सहयोग कर सकते हैं. तो दोस्तों ये आर्टिकल पढ़ कर आपको कैसा लगा, इसे आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी जरूर शेयर करे, और उन्हें भी कहे की वो भी अपने वातावरण को बचाने में सहयोग करें.

Also Read:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here