कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन को राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपने कुटुंब रजिस्टर की नकल आवेदन करना चाहते है वह eSathi Uttar Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

कुटुंब रजिस्टर उत्तर प्रदेश सरकार का एक सरकारी दस्तावेज है जिसमें परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी जैसे परिवार में सदस्यों की संख्या, उनके नाम, आधार नंबर, पता आदि जैसी परिवार से सम्बंधित सभी जानकारी समाहित होती हैं । सरकारी नौकरी या उत्तेर प्रदेश सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान, लाभ, योजनाओं और सरकारी नौकरी में कुटुंब रजिस्टर की आवश्यकता होती है । आप यदि उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो कुटुंब रजिस्टर से भलीभांति परिचित होंगे ।

यदि आपके पास कुटुंब रजिस्टर की नक़ल प्रतिलिपि नहीं है तो कुटुंब रजिस्टर की नक़ल प्रतिलिपि पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी यहाँ पर दी जा रही है । उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक पोर्टल esathi के माध्यम से यह व्यवस्था की गयी है की आप कुटुंब रजिस्टर की नक़ल प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर अपना कुटुंब रजिस्टर की नक़ल प्राप्त कर सकें ।

उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

STEP 1: eSathi पोर्टल के माध्यम से कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको eSathi पोर्टल में जाकर लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के लिए आपके आप पोर्टल का आईडी पॉसवर्ड होना चाहिए यदि आपके पास पोर्टल का आईडी पॉसवर्ड नहीं है तो यहाँ क्लिक करें

कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन

STEP 2: लॉगिन करने के पश्चात डैशबोर्ड में आवेदन लिंक पर जाएँ और लिस्ट में से कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन का चयन करें ।इसके बाद सेवा में  कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें |

UP KUTUMB REGISTER KI NAKAL KE LIYE AAVEDAN

STEP 3: अब दिए हुए आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और सभी जरुरी स्कैन दस्तावेज अपलोड करके भुगतान करने की प्रक्रिया पूर्ण करें | भुगतान होते ही आपका आवेदन पूर्ण माना जायेगा |

UP KUTUMB REGISTER KI NAKAL KE LIYE AAVEDAN

STEP 4: भुगतान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर पावती प्राप्त होगी जिसका प्रिंट ले लें या की सेव कर लें और सुनश्चित करें की सभी जानकारी को सही भरा गया है किसी भी त्रुटि के होने पर सुधार करें ।

कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन

STEP 5: अब आपको पेमेंट करना होगा पेमेंट के लिए आप अपनी सुविधानुसार पेमेंट माध्यम का चयन कर सकते हैं जैसे इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि इस तरह पेमेंट हो जाने पर आपका आवेदन पूर्ण मन जायेगा

UTTAR PRADESH JATI PRAMAN PATRA KE LIYE ONLINE AAVEDAN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here