रजिस्ट्रेशन, वेरिफिकेशन स्कोर कार्ड और अन्य सभी GFMS पोर्टल से सम्बंधित कई लेखों के माध्यम से हम आपको अतिथि शिक्षकों के लिए होने वाली प्रक्रिया से अवगत करा चुके हैं। जब आप स्कोर कार्ड प्राप्त कर लेते हैं तो बारी आती है स्कूल का चयन करना जहाँ पद रिक्त हों ताकि आप उक्त विद्यालय के लिए आवेदन कर सकें। अब आप प्रत्येक विद्यालय में जाकर रिक्त पदों की जानकारी तो नहीं ले सकते क्योंकि इसमें समय व् पैसों की बर्बादी है। इसलिए GFMS पोर्टल के माध्यमसे ही रिक्त पदों की जानकारी लें। यदि आपको जानकारी नहीं है तो लेख को पढ़ें।

अतिथि शिक्षक पोर्टल से सम्बंधित कुछ विशेष लेख जो आपको पढ़ने चाहिए जैसे :- MP अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | GFMS PORTAL: अतिथि शिक्षक आधार e – KYC कैसे करें | अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल का आईडी पासवर्ड रिसेट कैसे करें | GFMS PORTAL SCORE CARD: अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें | GFMS Portal : अतिथि शिक्षक ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र का दावा कैसे करें | GFMS Portal: अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन फॉर्म PDF 2023-2024:-

NOTE: समय समय पर पोर्टल के इंटरफ़ेस में बदलाव संभव है इसलिए पोस्ट में लिए गए स्क्रीन शॉट को अंतिम न समझे यह आपको समझाने के लिए है ताकि आप पोर्टल प्रक्रिया को आसानी से समझ सकें।

विद्यालय वॉर रिक्त पदों की सूचि कैसे देखें

STEP 1 : शालावार रिक्त पदों की सूचि देखने के लिए सबसे पहले आपको अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइटhttp://gfms.mp.gov.inपर जाना होगा | मुख्य पृष्ठ को नीचे स्क्रॉल कर अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ वाले टैब में जाएँ |

STEP 2 : अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ की जानकारी के लिए उक्त टैब में शाला सेक्शन में प्रोफाइल पर क्लिक करें। प्रोफाइल पर क्लिक करने से पहले आपको जिस शाला में रिक्त पद देखना है उसका डाइस कोड पता होना चाहिए डाइस कोड की जानकारी के लिए प्रोफाइल के जस्ट बगल वाले टैब डाइस कोड देखने पर क्लिक कर शाला का डाइस कोड प्राप्त करें

STEP 3: अब शाला का डाइस कोड दर्ज करें और व्यू स्कूल प्रोफाइल में क्लिक करें

STEP 3: स्कूल प्रोफाइल में विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की संख्या के साथ स्थायी शिक्षक की जानकारी प्रदर्शित होती है और साइड VACANCIES सेक्शन में रिक्त पद की जानकारी होती है चूँकि इस स्कूल में इस वक्त रिक्त पद नहीं है इसलिए यहाँ किसी भी रिक्त पद की जानकारी नहीं आ रही

अब आप दिए हुए विवरण के अनुसार अपने जिला ब्लॉक स्कूल टाइप एवं विषय के आधार पर रिक्त पदों की जानकारी के लिए उचित विकल्पों का चयन करके शालावार रिक्त पदों की सूचि अपनी स्क्रीन में देख सकते हैं ।और उसे नोट करके अपने पास रख ले या प्रिंट ले लें ताकि चॉइस फिलिंग करते समय आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े

इसी प्रकार ब्लॉक या जिलावॉर रिक्तिया देखने के लिए आप सेम सेक्शन का उपयोग कर सकते हैं जिसमें जिले-वार, ब्लॉक-वार, विषय-वार , रिक्तियाँ मेप के अनुसार शामिल हैं

कुछ विशेष लेख

क्रमांकलेख एवं लिंक्स
1MP अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
2GFMS PORTAL: अतिथि शिक्षक आधार e – KYC कैसे करें
3अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल का आईडी पासवर्ड रिसेट कैसे करें
4GFMS PORTAL SCORE CARD: अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें
5GFMS Portal: अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन फॉर्म PDF 2023-2024:-
6GFMS Portal : अतिथि शिक्षक ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र का दावा कैसे करें

4 COMMENTS

  1. […] अतिथि शिक्षक पोर्टल पर पंजीकृत एवं सत्यापित आवेदकों का स्कोर कार्ड ऑनलाइन जीएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित किया जा चुका है ।सत्र 2018 -19 में स्कूलों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की उपलबद्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया निर्धारित की जा चुकी है तथ सभी प्राचार्यों को आदेशित किया जा चुका है । चूँकि आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः ऑफलाइन है अतः सभी आवेदकों को जरुरी सभी दस्तावेजों के साथ सम्बंधित स्कूलों में जाकर रिक्त पदों के लिए आवेदन करना होगा । स्कोर कार्ड निम्न प्रक्रिया के द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है पूरी प्रक्रिया देखें तथा शालावार रिक्त पदों की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें […]

  2. Sir or mem namaste mera naam umakaran hai main Narwar se hu mene sar Maine BA final kar liya hai Sanskrit subject se me job karna chahti hun mujhe teaching bahut pasand hai maine private schoolon mein padhaayaa hai Shakti Shiksha mein vecancy ho to mujhe please bata dena

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here