समग्र नंबर से धान या खरीफ फसल का पंजीयन कैसे निकालें Samagra ID se Kisan Panjiyan Kaise Nikalen: जून जुलाई में बोई जाने वाली खरीफ फसल जैसे धान की खरीदी कृषि उपज मंडियों के माध्यम से प्रारम्भ हो चुकी है सभी किसानों को मैसेज के माध्यम से सूचित भी किया जा चुका है जिसके लिए से रजिस्टर्ड मोबाइल या किसान कोड के माध्यम से ऑनलाइन पावती निकलकर आपको उपज मंडी में जमा करना होता है कुछ किसान बंधू विचलित हो जाते हैं और परेशान हो जाते है की आखिर ये है क्या चीज़ कहाँ से और किस प्रकार मिलेगी ।
हम ये तो नहीं कह सकते की सभी किसान बंधू ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं और वो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं लेकिन उनके घर में जरूर कोई न कोई होगा जो की इंटरनेट का उपयोग करता होगा यदि आप भी उन्ही में से हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें और उनकी मदद करें की कैसे वो ऑनलाइन पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Also Read:- मध्यप्रदेश जनकल्याण पोर्टल में श्रमिक पंजीयन की स्थिति कैसे जाने
Mpeuparjan (EUPARJAN DHAN PANJIYAN STATUS:) समग्र नंबर से धान या खरीफ फसल का पंजीयन कैसे निकालें
Google में search करें Mpeuparjan और पहली लिंक पर जाएँ या सीधे Mpeuparjan की वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक http://mpeuparjan.nic.in का उपयोग करें |अब खरीफ वाले टैब में खरीफ किसान पंजीयन 2021-22 वाली लिंक पर क्लिक करें ।
KHARIF PROCURMENT MONITORING SYSTEM 2021-22
STEP 1: अब KHARIF PROCURMENT MONITORING SYSTEM में किसान कोड से पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे लिंक पर क्लिक करें ।
मोबाइल नंबर या किसान कोड दर्ज करें
STEP 2 :किसान भाई इस बार मोबाइल नंबर, किसान कोड (रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त हुआ नंबर) के साथ ही किसान की समग्र आईडी के माध्यम से अपना पंजीयन निकाल सकते हैं तथा प्रिंट कर सकते हैं ।
अब आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या किसान कोड या की किसान की समग्र आईडी एंटर करें इसके बाद सुरक्षा कोड को सामने वाले टेक्स्ट बॉक्स में लिखें और जानकारी देखें बटन पर क्लिक करें ।
STEP 3: अब जैसे ही दिए गए पैरामीटर के हिसाब से आप किसान की जानकारी सर्च करते हैं तो इस प्रकार किसान की कुछ जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगी।
पंजीयन पर्ची प्रिंट करने के लिए क्लिक करे लिंक पर क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन स्लिप (EUPARJAN DHAN PANJIYAN STATUS:) देख व् प्रिंट कर सकते हैं ।
EUPARAJN