PM किसान योजना के तहत पैसा नहीं आये तो कहाँ शिकायत करें ?

0
1394
PM Kisan Yojana शिकायत कहाँ करें

PM Kisan Yojana शिकायत कहाँ करें ?:-

PM Kisan Yojana शिकायत कहाँ करें– केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Scheme) के अंतर्गत देश में रहने वाले कई किसान भाई लाभ प्राप्त कर रहे हैं | यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा पोषित है और इसमें राज्य सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है | इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी की केवल यही कोशिश है कि देश के गरीब किसानों की आर्थिक मदद की जा सके | इसके लिए भारत सरकार किसानों के लिए तरह-तरह की योजना बना रही है, जिससे किसानों की सभी समस्याओं को खत्म करने में उनकी सहायता की जा सके |

इसी कड़ी में किसानों की समस्याओं को खत्म करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये तीन किस्तों में प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना को सरकार मुख्य रूप से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से शुरू करना चाहती है, जिसके लिए किसान पोर्टल लॉन्च कर दिया है | किसान योजना 2020 के तहत, सरकार सभी छोटे और सीमांत किसान परिवारों को 3 बराबर किस्तों में 6000 रुपये प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान करने जा रही है |  यह योजना केंद्र सरकार द्वारा गरीब तथा छोटे वर्ग के किसानों के लिए शुरू की गई है |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अपनी शिकायत कैसे दर्ज करें:- PM Kisan Yojana शिकायत कहाँ करें

PM Kisan Yojana शिकायत कहाँ करें
  • केंद्रीय कृषि मंत्रालय: – किसान योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय में संपर्क कर सकते हैं और वहां जाकर अपनी शिकायत लिखित रूप से दे सकते हैं |
  • अधिकारी से संपर्क करें: – यदि आप पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं और आपके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं, तो आप सीधे जाकर रेवेन्यू अधिकारी जिन्हें लोकपाल के नाम से भी संबोधित किया जाता है उनसे जाकर संपर्क कर सकते हैं |
  • हेल्प डेस्क अथवा हेल्पलाइन से संपर्क: – योजना से जुड़े किसी भी प्रश्न का जवाब यदि आप जानना चाहते हैं या फिर अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए बनाया गया हेल्प डेस्क pmkisan-ict@gov.in सरकार की इस मेल आईडी पर अपनी शिकायत लिखकर मेल द्वारा भेज सकते हैं और इसके अलावा सरकार द्वारा दिया गया टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही अपनी शिकायत भी बता सकते हैं |
  • स्टेट नोडल ऑफिस की सूचि : नोडल अफसर की सूचि देखने के लिए क्लिक करें

PM किसान योजना के तहत अकाउंट में पैसा क्यों नहीं आया:-

PM Kisan Yojana शिकायत कहाँ करें– यदि किसी कारणवश आपके Account में योजना की किस्त ट्रांसफर नहीं हो पाई है तो आप सबसे पहले अपना Account Number और IFSC Code को पूरी तरह से चेक करें कि वह सही है या नहीं | यदि वह सही है तो आप दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं जिसमें आपको अपना आधार कार्ड देखना होगा कि वह आपके खाते से लिंक है अथवा नहीं | यदि आपका आधार कार्ड आपके खाते से लिंक नहीं है तो आपके Account में सरकार द्वारा भेजी जाने वाली किस्त नहीं पहुंच पाएगी | सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है कि यदि पहली और दूसरी किस्त आपको प्राप्त हो गई है इसका मतलब यह है कि उन्हें आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं थी परंतु तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड अपने खाते से लिंक कराना अनिवार्य है |

पीएम किसान में अपना Account Number और IFSC Code चेक करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाएं CLICK HERE

पीएम किसान खाते में पैसा न आने पर सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के पटवारी से संपर्क करना चाहिए क्योंकि पीएम किसान से सम्बंधित सभी समस्याओं का हल पटवारी के माध्यम से हो जाता है यदि तब भी आपको समस्या आ रही है तो तहसीलदार से संपर्क कर सकते हैं अंत में आपके पास पीएम किसान द्वारा जारी टोल फ्री नंबर का विकल्प होता है। उम्मीद है बताई गयी प्रक्रिया से आपकी समस्या का हल हो जायेगा और आप पीएम किसान योजना का लाभ ले पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here