जैसा की विदित है मोदी सरकार कुछ अलग करने के लिए जानी जाती है ठीक वैसा ही हुआ सभी जाने माने विशेषज्ञ किसानो के लिए राहत की चर्चा तो जरूर कर रहे थे लेकिन अभी तक अभी तक किसी ने इसके बारे में सोचा ही नहीं था । हल ही के चुनाव में मिली शिकस्त के बाद लगातार मोदी सरकार दबाव में थी। चुनाव में मिली शिकस्त का मुख्य कारण किसानों की नाराजगी माना जा रहा है । इसी कारण किसानो की नाराजगी दूर करने एवं उन्हें आर्थिक संकट से उबारनेकी दिशा में मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है जिसे किसानो के लिए अच्छे दिन की शुरुआत माना जा रहा है ।
खैर यह अंतरिम बजट पूरा का पूरा चुनावी बजट है जिससे जिससे मतदाताओं को लुभाने के लिए बनाया गया है चलिए इसी बहाने इस बजट में किसानों को कुछ अच्छा ही मिला जिसकी उम्मीद सरकार से किसानों द्वारा की जा रही थी ।
किसे और कैसे मिलेगा लाभ
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की घोषणा :– इसमें 2 हेक्टेयर (करीब 5 एकड़) तक जमीन वाले किसानो को हर साल 6 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी |
- 2-2 हजार तीन किस्तों में दिए जायेंगे |
- यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू मानी जाएगी ।पहली क़िस्त किसानों के खतों में अंतिम मार्च तक जमा कर दी जाएगी |
- इसके अतिरिक्त प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होने वाले किसानों को 2 फीसदी एवं सही समय पर ब्याज अदा करने वाले किसाओं को अतिरक्त 3 फीसदी व्याज माफ़ी का लाभ दिया जायेगा ।
किसानो को लाभ देने तथा योजना को प्रभावी रूप देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बनाने की घोषणा की है ।जिसके माध्यम से सरकार किसानों को हर वर्ष 6000 रूपये सीधे चुने हुए किसानो खतों में ट्रांसफर करेंगी यह राशि तीन बार में 2000 -2000 करके 6000 वर्ष भर में ट्रांसफर की जाएगी |इस योजना से सरकार पर लगभग 70 -80 हजार करोड़ का बोझ बढ़ेगा जिसका वहन केंद्र सरकार करेंगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |