नाम से समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें:-
प्रिय साथियों यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है तो आप जरुर समग्र पोर्टल या समग्र आईडी से परिचित होंगे क्योंकि किसी भी प्रकार के सरकारी या गैर सरकारी कार्यों के लिए अक्सर समग्र आईडी की मांग की जाती है इसलिए आपका ज्यादा समय ख़राब न करते हुए हम अपने विषय को स्पष्ट करने का प्रयास करेंगे |
समग्र आई डी एक ऐसी आईडी है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओं का लाभ प्राप्त करते हैं | अब उम्मीदवार अपने नाम के माध्यम से भी समग्र आईडी चेक कर सकते हैं जिसके लिए सरकार द्वारा समग्र पोर्टल लॉन्च किया गया है | सभी उम्मीदवार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in/ पर जा कर अपने नाम के माध्यम से समग्र आईडी देख सकते हैं | इसके अलावा लेख के लिंक व दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी समग्र आईडी नाम से चेक कर कर सकते हैं |
आपको जानकारी के लिए बता दें की ऐसे बहुत से हमारे विज़िटर हैं जिन्हे अपनी समग्र आई डी पता नहीं और वो समग्र आई डी पता करने के लिए यहाँ वहां भटकते रहते हैं कोई कहता है की अपने ग्राम पंचायत से अपनी समग्र आई डी पता करो कोई कहता है अपने गाँव के सेक्रेटरी से पता करो पर,
हम आपको बता दें की आपको कहीं भी परेशान होने की जरुरत नहीं है और न ही किसी से पूछने की जरुरत है यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहें है तो जाहिर है की आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट अवेलेबल है तो चिंता किस बात की हम आपको समग्र आई प्राप्त करने की प्रोसेस बता रहे हैं बस आप इसे फॉलो करते जाएँ |
नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें:-Step by Step Process
- STEP 1: नाम से समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानने की लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in/Default.html पर जाएँ | अब आप समग्र पोर्टल ओपन होने के बाद समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जाने लिंक पर क्लिक करें |
- STEP 2: अब आप तीसरे विकल्प पर परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें लिंक पर क्लिक करें |
- STEP 4: अपने परिवार के सदस्य के किसी भी नाम से समग्र आई डी जानने के लिए जरुरी जानकारी भरें | नीचे दी हुई इमेज को ज़ूम करके अच्छी तरह से समझ सकते है |जानकारी के अनुसार सर्च करें के लिए नीचे दिए हुए खोजें बटन पर क्लिक करें |
- STEP 5: जैसे ही आप बताई गयी प्रोसेस के माध्यम से सर्च करते हैं आपके सामने आपकी दी गयी जानकारी के अनुसार नीचे रिजल्ट डिस्प्ले होता है जिसमे नाम के साथ परिवार समग्र आईडी, सदस्य आईडी, पिता का नाम, जन्मतिथि आईडी जानकारी आती है |
इस प्रकार आप अपनी या परिवार की समग्र आई डी जान सकेंगे । अब यदि आप इस प्रोसेस को समझ गए है या की आपको समग्र आई डी मिल गयी है तो समग्र परिवार या सदस्य आई डी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें|
समग्र आई डी का उद्देश्य:-
समग्र आईडी के माध्यम से राज्य के नागरिक सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | समग्र आईडी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को किसी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है | इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार की ओर से वेब पोर्टल विकसित किया गया है | सभी उम्मीदवार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपने नाम के जरिये समग्र आईडी चेक कर सकते हैं | नाम से समग्र आईडी केवल वही उम्मीदवार प्राप्त कर सकते हैं जिन्होंने आवेदन प्रकिया को पूरा किया हो | पोर्टल के माध्यम से समग्र आईडी खोजने से नागरिकों का समय भी काम व्यय होगा और सभी नागरिक घर बैठे समग्र आईडी जान पाएंगे | यह आमजन नागरिकों को समग्र आईडी से संबंधी सुविधा प्रदान करने हेतु वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
नाम सर्च करने पर रिकॉर्ड नाट फाउंड एरर आता है तो मुझे क्या करना चाहिए
देखिये इसके कई कारण हो सकते हैं सबसे पहले आप दिए गये सर्च पैरामीटर को फिर से ध्यान से देखें कहीं कोई गलती तो आपसे नहीं हुई जैसे की जिला, स्थानीय निकाय ,लिंग या नाम की स्पेल्लिंग, ग्राम पंचायत आदि
सभी सर्च परमीटर सही हैं फिर भी मुझे समग्र आईडी नहीं मिल पा रही
जी हाँ बिलकुल हो सकता है मान लीजिये आपका नाम की स्पेलिंग “VIRENDRA” है लेकिन दर्ज करने वाले ऑपरेटर ने आपके नाम की स्पेलिंग VEERENDRA फीड कर चुका है तो VIR से सर्च करने पर आपका नाम नहीं आएगा अनपढ़ मुर्ख आपरेटर की वजह से अक्सर आपको समग्र पता करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि लगभग 50 प्रतिशत नामों की स्पेलिंग डाटा बेस में गलत दर्ज है
यदि ऊपर के दोनों केस में हमे समग्र प्राप्त नहीं होती तो क्या करना होगा
सबसे पहले तो संभावित स्पेलिंग दल कर कई बार आप सर्च करने का प्रयास करें थोडा आपको आसानी हो तो हम आपको बता दें जितने कम लेटर आप सर्च करेंगे उतने अधिक रिजल्ट आपको मिलेंगे और हो सकता है आपका नाम लिस्ट में हो और आपको समग्र आईडी मिल जाये जैसे VIR सर्च करना ज्यादा उचित होगा VIRENDRA सर्च करने की अपेक्षा |
इन सभी केस में मुझे मेरी समग्र आईडी नहीं मिली तो अब मुझे क्या करना चाहिए
यदि आपको अब भी समग्र आईडी प्राप नहीं हुई है तो हमारी सलाह माने आप यदि ग्राम पंचायत में रहते हैं तो आप अपने रोजगार सहायक से मिले यदि शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं तो नगर पालिका में सम्बंधित आधिकारी से मिलें हो सकता है आपका नाम भी समग्र पोर्टल में जुड़ा ही न हो |
नोट : फिर भी समग्र आई डी डाउनलोड करने में कोई असुविधा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं ।
I fill all detail and click to submit and it show error
some time getting server problem so please after some times
सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।
Neetesh kachhi
samgr id ki jan kari
Damage id
Pavni joshi ki sssimd chaiye
[…] सिर्फ नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें |… […]
सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु। Click Hire
Kashiram
Lekin Anand district nahi dikhate to kyaa kare
pahle kon sa district tha apne purane district naam se search karen
Sendhawa
Id
thanks
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु। Click
[…] 5.किसान अपनी परिवार समग्र आई डी से सदस्य समग्र आई डी खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें […]
[…] समग्र आईडी : किसान की समग्र आईडी यदि आपके पास समग्र आईडी नहीं है तो यहाँ से निकालें :- सिर्फ नाम से समग्… […]
[…] 8. नाम से समग्र ID कैसे निकालें Download … – EnterHind… […]
Sagram
Samagra id