My11Circle में टीम कैसे बनाये? My11Circle की जानकारी:-
My11Circle में टीम कैसे बनाये– My11Circle App एक ऑनलाइन फैंटेसी गेम है जिसे Play Games 24×7 Pvt के द्वारा बनाया गया है और इसे Manage भी यही करते है इस Game को कोई भी User अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर खेल सकता है, लेकिन खेलने का तरीका कुछ अलग होगा जो आपको आगे बताया जायेगा |
जिस क्रिकेट या फुटबॉल मैच को आप TV पर देखते है बिलकुल वही मैच आपको यहाँ पर दिखाई देगा और उस मैच को खेलने वाले दोनों टीम के कुल 22 खिलाडियों में से सेलेक्ट कर आपको अपनी 11 Players की एक टीम बनानी होगी |
Also Read- Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाये और मैच जीतें
एक मैच के लिए लिए आप केवल एक ही टीम नहीं बना सकते बल्कि अलग अलग 6 टीम आप केवल एक मैच के लिए बना सकते है, इसके आलावा आपको अपनी टीम के लिए 11 प्लेयर्स में से ही एक Captain और एक Voice Captain भी Select करना होगा | इस गेम को खुद भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली जी के द्वारा Promote किया जा रहा है |
My11Circle App में अकाउंट कैसे बनाये:- My11Circle में टीम कैसे बनाये
आधिकारिक My11Circle ऐप https://www.my11circle.com/ केवल हमारी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है | फ़ैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप जो आपको असली पैसे से खेलने की अनुमति देता है, Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है | My11Circle App Open करने के बाद आपको कुछ इस तरह की Screen Show होगी जहाँ पर आपको Login और Register का Button Show होगा, यहाँ पर आपको my11circle पर अपना एक Account Create करना होगा | Register होने के लिए आपको कुछ भी Fees देने की जरूरत नहीं है Register होने के लिए आपको Register Button पर Click करना होगा |
- Register होने के लिए आपको सबसे पहले Username Fill करना होगा जिसे आप 4-11 Characters तक रख सकते है, जिसमे आपको Special Characters का उपयोग भी करना होगा |
- इसके बाद आपको कम से कम 6 Character का Password Enter करना होगा |
- अपना Email Enter करे |
- अब आप Register for free पर Click करे |
Also Read- Dream11 से पैसे कैसे निकाले? इस तरह से निकाले पैसों को
इसके बाद आपकी Register की सारी Process पूरी हो जाएगी और आपसे location Enable करने के लिए कहा जायेगा इसलिए Location को Enable करने के लिए Ok पर Click करे |
My11Circle में टीम कैसे बनाये?
यदि My11Circle को आपने डाउनलोड कर लिया और उसमे रजिस्टर भी हो गए है तो इसके बाद आपका काम होगा खेलने का लेकिन दोस्तों इस बात का ध्यान रखे इसमें आपको Batting या Bowling या इसी तरह से कुछ नहीं करना है बल्कि आपको केवल किसी कांटेस्ट के हिस्सा लेना है | कांटेस्ट Join करने के लिए अपनी टीम बनानी है और फिर आपकी टीम जैंसा परफॉरमेंस देगी उसके हिसाब से आपकी रैंक बनेगी |
सबसे पहले आपको My11Circle की होम स्क्रीन पर रहना होगा |
यहाँ पर आपको सबसे पहले उस गेम को सेलेक्ट करना है जिसे आप खेलना चाहते है |
इसके बाद आपको Upcoming पर रहना है |
इसके बाद आपको यहाँ पर आपके सेलेक्ट गेम से रिलेटेड होने वाले मैच शो होने लगेंगे |
- किसी भी मैच पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी, इस स्क्रीन पर कांटेस्ट के लिस्ट शो होगी आप इमेज में देख सकते है आपको Join Button show हो रहा होगा साथ ही Join बटन के ऊपर आपको जो रेट लिखा है वह आपकी Entry फीस होगी |
- एंट्री फीस Check करने के बाद आप यह भी Check कर सकते है आप जिस भी कांटेस्ट को ज्वाइन करना चाहते है उसमे जितने पर प्राइस क्या मिलेगा और यह चेक करने के लिए आपको ज्वाइन को छोड़कर कांटेस्ट पर किसी भी जगह पर क्लिक कर सकते है |
- इसके बाद आप Check कर सकते है की जिस जिस कांटेस्ट पर आपने क्लिक किया था उसमे जितने वाले को क्या मिलेगा और यह सब रैंक के हिसाब से दिया जायेगा |
- जब आप किसी कांटेस्ट की एंट्री फीस और कांटेस्ट जितने पर मिलने वाले प्राइस को अच्छी तरह चेक कर ले तो आप अच्छी तरह से यह decide कर सकते है की आपके लिए कौन सा कांटेस्ट सही रहेगा, और जब आप कांटेस्ट सेलेक्ट कर ले तो इसके बाद आप Join Button पर क्लिक कर सकते है |
What are the rules to create a playing 11:-
आपको केवल 100 क्रेडिट पॉइंट्स का उपयोग करके अपनी फैंटेसी टीम बनानी होगी
आप एक टीम से 7 से अधिक खिलाड़ी नहीं चुन सकते हैं
आप केवल एक विकेट कीपर चुन सकते हैं
आपको एक टीम के लिए सभी कौशल (बल्लेबाज, ऑलराउंडर, गेंदबाज) को चुनना होगा
11 की टीम का चयन करने के बाद आपको एक कप्तान और उप-कप्तान चुनना होगा |
अपनी टीम के लिए कप्तान और उप-कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनें। जहां कप्तान ने अपने प्रदर्शन का 2X स्कोर (अर्जित अंक का दोगुना) हासिल करता है, वहीं उप-कप्तान 1.5X स्कोर (अर्जित अंकों का डेढ़ गुना) अर्जित करता है | उन खिलाड़ियों का चयन करें जो आपको लगता है कि अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपको बोनस अंक प्राप्त होंगे |
Fantasy Cricket में प्रत्येक खिलाड़ी को टीम 11 का हिस्सा बनने के लिए 2 अंक मिलते हैं |
कप्तान को 2X अंक मिलते हैं
उप-कप्तान को मिले 1.5X अंक
सुपर ओवर के दौरान किसी खिलाड़ी को कोई अंक आवंटित नहीं किया जाता है |
Bonus points are awarded on:
- Boundary
- Half-century
- Century
- Economy rate
- Strike rate
- यदि कोई खिलाड़ी अपने अर्धशतक को पूर्ण शतक में परिवर्तित करता है, तो अंक केवल पूर्ण शतक के लिए आवंटित किए जाते हैं |
Points are deducted when:
खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट ODI में 74.99 और T20 में 99.99 से नीचे है
खिलाड़ी की इकॉनमी रेट ODI में 9 RPO और T20 में 7.5 से ऊपर है
यदि आपका गेंदबाज डक पर आउट होता है तो कोई अंक नहीं काटा जाता है |
Also Read- Dream 11 में अपनी ड्रीम टीम कैसे बनाये और मैच जीतें
[…] My11Circle में अपनी Fantasy Cricket Team कै… […]
You help me Hamen team banana sikhana hai
Jn o
Help me team eleven contact number 6388010489my number
Help
Help me