MP Board 10th Time Table 2024 Pdf Download : मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल भोपाल इन इस बार समय से पहले ही बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है, मन जा रहा है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नियमित समय से पूर्व ही परीक्षा संपन्न करा ली जाएगी ताकि लोकसभा चुनाव की बजह से छात्रों की तयारी में कोई व्यवधान न हो साथ ही हम सभी जानते हैं सभी अधिकारीयों, कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में होती है जिससे दोनों कार्यक्रमों में को साथ कराने से दुविधा हो सकती थी।

मंडल द्वारा सभी बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से लेकर 5 मार्च 2024 तक संपन्न करा ली जाएँगी कक्षा 10वीं का परीक्षा कार्यक्रम सोमवार 5 फरवरी से लेकर बुधवार 28 फरवरी तथा 12वीं परीक्षा का कार्यक्रम मंगलवार 6 फ़रवरी से लेकर मंगलवार 5 मार्च तक सम्पन्न करा लिया जायेगा।

MP Board 10th Time Table 2024 Pdf Download

  • मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी MP Board 10th Time Table 2024 Pdf Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें Download Time Table
  • मंडल द्वारा संचालित सभी परीक्षाएं प्रातः 9 बजे से 12 बजे के मध्य परीक्षा कर्मक्रम के अनुसार संपन्न होगी जिसकी सुचना समस्त विद्यालयों को अवगत करा दिया गया है
MP Board 10th Time Table 2024 Pdf
  • समस्त परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा कक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  • परीक्षा काल में किसी सार्वजानिक अवकाश की स्थिति में भी परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।

New Patern High School Higher Secondary Exam Model Paper 2023-24:

मंडल द्वारा जारी आदेश में सत्र के लिए नए पैटर्न से पेपर बनाने का निर्णय लिया गया हाई जिसके लिए आदेश के साथ में सैंपल पेपर भी मंडल की वेबसाइट में अपलोड कर दिए गए हैं। अतः छात्र नए पैटर्न का गहन अध्ययन करें और परीक्षा से पूर्व नए पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारी करें । देखिये मंडल ने अपने वेबसाइट में जारी आदेश में क्या कहा :-

हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2023-24 के लिए परीक्षा पैटर्न के आधार पर प्रश्न पत्रों के पैटर्न की जानकारी के लिए मुख्या विषयों के अभ्यास हेतु सैंपल पेपर मंडल की वेबसाइट पर अपलोड किये गए हैं। इन प्रश्न पत्रों का मुख्य परीक्षा में उपयोग होने वाले प्रश्न पत्रों से कोई सम्बन्ध नहीं होगा, न ही विशेष प्रश्न के रूप में इसे लिया जावे।

हाईस्‍कूल / हायर सेकेण्‍डरी परीक्षा वर्ष 2023-24 परीक्षा पेटर्न के आधार पर प्रश्‍न पत्रों के पेटर्न की जानकारी मंडल द्वारा जारी आदेश को यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं आदेश

नीचे मंडल द्वारा जारी सभी मुख्य प्रश्न पत्रों के सैंपल पेपर को सूचीबद्ध किया गया हाई आप यहाँ से सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं तथा नए पैटर्न के आधार पर अपनी अच्छी तैयारी कर सकते हैं। हालाँकि मंडल द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया की इन जारी हुए सैंपल पेपर से किसी प्रश्न को नहीं लिया जायेगा फिर भी इन सैंपल के माध्यम से तैयारी करने पर आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं

SAMPLE PAPER 

S.No.ClassSubjectView/Download
110thScienceDownload
210thSanskritDownload
310thSocial ScienceDownload
410thHindiDownload
510thEnglishDownload
610thMathsDownload

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here