नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें

How To Know Samagra Id (नाम से समग्र आई डी ): आपको जानकारी के लिए बता दें की ऐसे बहुत से हमारे विज़िटर हैं जिन्हे अपनी समग्र आई डी पता नहीं और वो समग्र आई डी पता करने के लिए यहाँ वहां भटकते रहते हैं कोई कहता है की अपने ग्राम पंचायत से अपनी समग्र आई डी पता करो कोई कहता है अपने गाँव के सेक्रेटरी से पता करो पर हम आपको बता दें की आपको कहीं भी परेशान होने की जरुरत नहीं है और न ही किसी से पूछने की जरुरत है यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहें है तो जाहिर है की आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट अवेलेबल है तो चिंता किस बात की हम आपको समग्र आई प्राप्त करने की प्रोसेस बता रहे हैं बस आप इसे फॉलो करते जाएँ ।

Also Read:- समग्र आई डी (child ID) कैसे डाउनलोड करें

नाम से समग्र आई डी पता करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

STEP 1:  समग्र आई डी जानने की लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in/Default.html  पर जाएँ | अब आप समग्र पोर्टल ओपन होने के बाद समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जाने लिंक पर क्लिक करें |

STEP 2:

अब आप 7वे विकल्प पर परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करेंलिंक पर जाएँ ।

STEP 4:

How To Know Samagra Id, नाम से समग्र आई डी

अपने परिवार के सदस्य के किसी भी नाम से समग्र आई डी जानने के लिए जरुरी जानकारी भरें । नीचे दी हुई इमेज को ज़ूम करके अच्छी तरह से समझ सकते है |जानकारी के अनुसार सर्च करें के लिए नीचे दिए हुए खोजें बटन पर क्लिक करें ।STEP 5:

नाम से समग्र आई डी

इस प्रकार आप अपनी या परिवार की समग्र आई डी जान सकेंगे । अब यदि आप इस प्रोसेस को समझ गए है या की आपको समग्र आई डी मिल गयी है तो समग्र परिवार या सदस्य आई डी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें|

नोट : फिर भी समग्र आई डी डाउनलोड करने में कोई असुविधा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं ।

यह भी पढ़े:


नाम से समग्र आईडी निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन-सी है ?

आप नाम के माध्यम से समग्र आईडी पता करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट samagra.gov.in पर जा सकते है।

समग्र आईडी चेक करने के लिए किस पोर्टल पर चेक करना होगा ?

नाम से आईडी चेक करने के लिए समग्र पोर्टल पर चेक करना होगा।

यदि हमे पोर्टल पर अपने नाम के जरिये समग्र आईडी चेक करनी होगी तो हमे क्या करना होगा ?

समग्र पोर्टल पर नाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां खुले पेज में परिवार के सदस्यों की आईडी जाने के नाम पर जाएँ फिर खुले पेज में नाम से समग्र आईडी जाने के विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने पूछी गयी जानकारियां खुल जाती है पूछी गयी जानकारी दर्ज कर के खोजें पर क्लिक कर दें जिसके पश्चात समग्र आईडी आपके सामने खुल जाती है।

समग्र आईडी बनवाने के लिए हमें क्या करना होगा ?

उम्मीदवार को समग्र आईडी बनाने के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से उम्मीदवार समग्र आईडी बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यदि हमें समग्र आईडी सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो हमे क्या करना होगा ?

समग्र आईडी सम्बन्धित सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो हेल्पलाइन नंबर – 0755- 2558391 पर सम्पर्क करें वहां से आप शिकायत या संबंधित सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

समग्र सदस्य आईडी कितने अंकों की होती है ?

समग्र सदस्य आईडी 9 अंको किकी होती है

समग्र परिवार आईडी कितने अंको की होती है ?

समग्र परिवार आईडी 8 अंको की होती है |

2 COMMENTS

  1. सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु। Click Hire

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here