Guest faculty registration 2022 : मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत ऐसे आवेदक जो अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं Guest Faculty Management System (अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली) में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

अतः आवेदकों को सूचित किया जाता है की Guest Faculty Management System में आवेदन करने के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया का पालन करें जिससे आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के पंजीयन कर सकें ।

आवश्यक दस्तावेज: Guest faculty registration 2022

अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली में पंजीयन के लिए आपकी शैक्षणिक जानकारी डालने हेतु अपने सभी दस्तावेज अपने पास रखें जैसे की:-

  • 10th, 12th की मार्कशीट
  • स्नातक (UG)
  • स्त्रातकोत्तर (PG)
  • जाति प्रमाण पत्र(Cast Certificate)
  • अनुभव प्रमाण पत्र  (Experience Certificate) आदि

यदि आप किसी कंप्यूटर सेंटर से रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे हैं तो तो सभी दस्तावेजों की मूलप्रति साथ में ले जाएँ तो बेहतर रहेगा

दूसरी बात यदि आप खुद पंजीयन कर रहे हों तो 10th मार्कशीट (जन्म प्रमाण हेतु ) अंतिम शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, जातिप्रमाण पत्र (SC/ST/OBC), अनुभव प्रमाण पत्र एवं विकलांगता प्रमाण पत्र (If Applicable) इन सभी के मूल प्रति की PDF फॉर्मेट में सॉफ्ट कॉपी की जरुरत पड़ेगी|

STEP 1: http://gfms.mp.gov.in/ पर जाएँ और थोड़ा सा होम पेग को स्क्रॉल करके नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे स्क्रीन में दिखाया गया है ।

Guest faculty registration 2021
Home Page

STEP 2: आपको पहले अपनी बेसिक जानकारी नीचे दिखाए गए फॉर्म पर दर्ज करें और अपना आईडी एवं पासवर्ड जनरेट करें ।

Guest faculty registration 2021

STEP 3: जिअसे आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म में डिटेल्स भरकर सबमिट करेंगे नीचे दिखाए गए इमेज के अनुसार आपकी स्क्रीन में आपका मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन आईडी के रूप में तथा साथ ही एक पासवर्ड दिखाई देगा जिसका प्रिंट निकाल कर आप रख लें । अब इस आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से आपको GFMS पोर्टल में लॉगिन करना होगा ।

Guest faculty registration 2021

STEP 4 :अब यहाँ पर अपनी एजुकेशन डिटेल्स को बारी बारी से सेव करें |

Guest faculty registration 2021

यह भी पढ़े :

* अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन 2022-23

इस तरह आप अतिथि शिक्षक के लिए आप खुद रजिस्ट्रशन कर पाएंगे । ध्यान रखें यह रजिस्ट्रेशन नए अभ्यर्थियों के लिए है न की पहले से रजिस्टर्ड अभ्यर्थी के लिए ।

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here