MP Guest Faculty Online Registration 2022
MP Guest Faculty Online Registration- मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने के इच्छुक बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है वर्ष 2021 के लिए मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षकों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है । जैसे आप सभी परिचित है की वर्ष 2018 से अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया था तत्पश्चात ऑनलाइन स्कोर कार्ड के आधार पर ही आवेदकों का चयन अतिथि शिक्षक के रूप में किया गया था |
विगत वर्ष में बहुत से इच्छुक आवेदक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गए थे जिसका परिणाम ये हुआ की उन्हें उनकी अतिथि शिक्षक सेवा से मुक्त कर दिया गया था या की वेतन सम्बन्धी प्रक्रिया को रोक दिया गया । अब वर्ष 2022 में फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को प्रारम्भ कर दिया गया है इसलिए समय रहते अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करें ।
हम यहाँ पर आपको अतिथि शिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बताएँगे ताकि आप घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर पाएं आपको किसी के ऊपर निर्भर होने की जरुरत न पड़े जिससे आपके पैसों एवं समय दोनों की वचत हो सके ।
MP Guest Faculty Online Registration
STEP 1: अतिथि शिक्षक का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली के GFMS पोर्टल पर जाये । GFMS पोर्टल पर जाने के लिए आप इस http://gfms.mp.gov.in/ लिंक का उपयोग करें |होम पेज पर ही आपको रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगी आप Register Here लिंक पर क्लिक करें |
STEP 2: अब आप अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी बेसिक जानकारी जैसे नाम पिता का नाम पता आदि ध्यान पूर्वक भरें और सेव करने से पहले एक बार जरूर चेक करें | कन्फर्मेशन के पश्चात सेव बटन पर क्लिक करके अपने डाटा को सेव करें ।सेव करते ही आपकी स्क्रीन यूजर आदि एवं पासवर्ड दिखाई देगा ।ध्यान रखें यूजर नेम में आपका मोबाइल नंबर ही होगा और 6 अंकों पासवर्ड होगा इसे आप नोट करके रख लें । भविष्य में इसी यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से अपडेशन कर पाएंगे।
STEP 3: रजिस्ट्रेशन को सेव करने के बाद आप फिर से GFMS पोर्टल के होम पेज पर जाएँ और लॉगिन लिंक पर क्लिक करें |
STEP 4: लॉगिन करने पर आपको कुछ इस तरह का डैसबोर्ड मिलेगा जहाँ पर आपको UPDATE QUALIFICATION की लिंक मिलेगी ।यहाँ पर क्लिक करें और अपनी एजुकेशन सम्बंधित जानकारी मार्कशीट के अनुसार भरें ।
STEP 5: Education Qualification Details सेक्शन में आप अपनी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें ।
इस तरह से आप खुद GFMS पोर्टल पर अतिथि शिक्षक का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । आप निचे दिए गए वीडियो पर देख सकते हैं की कैसे रजिस्ट्रेशन करना है
यह भी पढ़े :
* अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन 2022-23
- MP EDUCATION- SESSION 2021-22: शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त…
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
what is after updation of educational qualification is there any step no 5 if yes let me know
please do your Aadhaar eKyc
Registeration hone k bad kya karna hoga
abhi aage ki koi process nahi aayi hai
Registration ki link nahi aa rahi hai
registration close ho chuka hai
BHAI CHAHO TOH AB KR SKTE HO LINK AARI H
Main pahle se guest teacher main join hu. Mera mo.no.(user name) kho gaya jai aur sim bhi nahi nikal rahi hai. Main log in hone ke liye kya karu. Margdarshan de.
Rajesh bhai apne join krne k liye bs registration or qualification dali thi ya ir kuch bhi krna pdta h kripy margdarshan kre mujhe jrurat h
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
अतिथि शिक्षक के सत्यापन का कार्य फिर शुरू होना चाहिए कुछ विषय का सुधार साथियों को करना है
Jarur start hoga update ke liye regularly GFMS portal visit karte rahen