Correction In PMkisan Form
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के इस लेख में हम आवेदन में सुधार करने की प्रक्रिया की जानकारी आप सभी तक पहुंचाएंगे | हमें ख़ुशी है की लगभग किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिल चुका है लेकिन अभी भी बहुत से किसान भाईयों को आवेदन में कुछ न कुछ त्रुटी होने के कारन इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है,Correction In PMkisan Form.
योजना का लाभ न मिल पाने का कारण कुछ 2 से 3 बेसिक त्रुटियां हैं जो की पटवारी या किसानों द्वरा फॉर्म भरते समय की गयी हैं जैसे किसान का नाम आधार के अनुसार न होना दूसरी बैंक का IFSC कोड गलत होना और तीसरी है बैंक अकाउंट नंबर का गलत दर्ज होना |
इन त्रुटियों में से पहली गलती को ऑनलाइन सुधारा जा सकता है जिसकी प्रक्रिया हम नीचे देने जा रहे हैं | लेकिन दूसरी और तीसरी IFSC कोड गलत होना और बैंक अकाउंट नंबर का गलत होना इसमें सुधार के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा जिसके लिए एक आवेदन फॉर्म अपने क्षेत्र के पटवारी से प्रमाणित करके तहसीलदार के पास सुधार के लिए आवेदन करना होगा |
ऑनलाइन, नाम में सुधार कैसे करना है (Correction In PMkisan Form)
STEP 1: नाम में सुधार के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pmkisan.gov.in/ पर जाएँ | प्रधानमंत्री किसान पोर्टल में Farmers Corner मेनू में Edit Aadhaar Failure Record लिंक पर क्लिक करें |
STEP 2 : किसान का आधार नंबर प्रविष्ट करें जिनके आवेदन में सुधार करना है और सुरक्षा कोड को दर्ज करते हुए डिटेल्स सर्च करें |
STEP 3: यदि आपके नाम में सुधार के लिए जरुरत होगी तभी आगे फॉर्म ओपन होगा अन्यथा आपके स्क्रीन में एक सुचना दिखाई जाएगी की इस आवेदन में नाम सुधार करने की आवश्यकता नहीं है इसका मतलब की आवेदन में किसान का नाम सही दर्ज है
यदि नाम गलत दर्ज है तो एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपका गलत नाम दिखाई देगा उसी के बगल में एक टेक्स्ट बॉक्स रहेगा जिसमें आपको अपना नाम आधार के अनुसार दर्ज करना होगा | आधार के अनुसार नाम दर्ज करने के पश्चात आप आवेदन को सबमिट कर दें | सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन में सफलतापूर्वक नाम बदलने का मैसज दिखाई देगा |
ये तो हुई नाम में सुधार करने की जानकारी लेकिन यदि आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर एवं IFSC कोड में सुधार करना है तो नीचे दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और अपने क्षेत्र के पटवारी से प्रमाणित कराकर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करें | आवेदन की आगे की कार्यवाही के लिए अपने पटवारी से उचित सलाह जरुर लें |
Also Read:-
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की जिलेवार सूचि देखें?
- PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन और लाभार्थी की स्थिति कैसे…
- पीएम किसान सम्मान निधि आपके बैंक खाते में आयी की नहीं ऐसे करें चेक
- PM किसान सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- गाँव के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें