Beneficiary List Of Madhya Pradesh Ration card 2018 गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने हेतु सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की सूची जारी की जाती है जिसे आप भी घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं की आप का नाम लिस्ट में मौजूद है या नहीं |
हमारे देश में सभी राज्यों की सरकारें हर साल बी पी एल सूची जारी करती हैं हर साल बी पी एल सूची जारी करने से आशय यह है की बी पी एल लिस्ट में से बी पी एल पात्रता के अनुसार कुछ नए नाम हटाए जाते हैं और कुछ नए जोड़ दिए जाते हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राशन कार्ड, निःशुल्क गैस वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि जैसी सुविधाएँ सरकार गरीबी रेखा (BPL) में आने वाले परिवारों प्रदान करती है ।

तो चलिए आज हम आपको मध्य प्रदेश में रहने रहने वाले एवं गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों कि लिस्ट के बारे में जानकारी देंगे कि कैसे आप भी घर बैठे अपना नाम BPL हितग्राही की लिस्ट में देख सकते हैं । तो आप नीचे बताई हुयी प्रोसेस को ध्यान से फॉलो करते जाएँ ।

STEP 1: BPL हितग्राही सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in/Default.html में जाना होगा । मध्य प्रदेश की BPL सूचि समग्र पोर्टल में जारी की जाती है इसलिए समग्र पोर्टल में जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें चाहे तो समग्र पोर्टल में गूगल में सर्च करके भी जाया जा सकता है |

वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद बीपीएल परिवार पंजी section में जाएँ और बीपीएल/एएवाय रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें।

STEP 2: BPL परिवार पंजीकरण एवं प्रबंधन प्रणाली में आपको अपने District (जिला),फिर LocalBody जैसे जनपद पंचायत फिर Gram Panchayat (ग्राम पंचायत) या जोन का चयन करें इसके बाद Captcha Code को नीचे बॉक्स में दर्ज करें और Go  बटन पर क्लिक करें |

STEP 3: सबमिट बटन को क्लिक करने के बाद आप देखेंगे की नीचे आपकी सर्च के अनुसार परिवारों की सूचि आपकी स्क्रीन में आ जाएगी जिसमें समग्र परिवार आई डी, परिवार के मुखिया का नाम, उस परिवार में सदस्यों की संख्या जैसे जानकारी आप देख सकेंगे ।

उम्मीद है आपकी समस्या का समाधान हो गया होगा यदि फिर भी आपको कोई परेशानी आ रही हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं । यदि यह जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे शेयर करना न भूले ।

मध्य प्रदेश की BPL सूचि में नए शामिल किए गए परिवारों के नाम कैसे देखें:-

STEP 1: मध्य प्रदेश की BPL राशन कार्ड सूचि में नए शामिल किए गए परिवारों के नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://bpl.samagra.gov.in/BPLRegister/Public/BPL_Added_List.aspx पर जाना होगा |

STEP 2: BPL परिवार पंजीकरण एवं प्रबंधन प्रणाली में आपको नए शामिल किए गए परिवारों की सूची देखने के लिए अपने जिला, फिर स्थानीय निकाय, फिर ग्राम पंचायत/ जोन, और फिर गाँव /मुहल्ला का चयन करें इसके बाद सूची देखें बटन पर क्लिक करें |

STEP 3:  सूची देखें बटन को क्लिक करने के बाद आप देखेंगे की नीचे आपकी सर्च के अनुसार परिवारों की सूचि आपकी स्क्रीन में आ जाएगी जिसमें गाँव, समग्र परिवार-आईडी, परिवार के मुखिया का नाम, पता, कार्ड का प्रकार, उस परिवार में सदस्यों की संख्या, जैसे जानकारी आप देख सकेंगे |

मध्य प्रदेश की BPL सूचि से हटाए गए परिवारों की सूची कैसे देखें:-

STEP 1: मध्य प्रदेश की BPL राशन कार्ड सूचि में हटाए गए परिवारों की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://bpl.samagra.gov.in/BPLRegister/Public/Removed_BPL_Families.aspx पर जाना होगा |

STEP 2: BPL परिवार पंजीकरण एवं प्रबंधन प्रणाली में आपको हटाए गए परिवारों की सूची देखने के लिए अपने जिला, फिर स्थानीय निकाय, फिर ग्राम पंचायत/ जोन, और फिर गाँव /मुहल्ला का चयन करें इसके बाद सूची देखें बटन पर क्लिक करें |

STEP 3:  सूची देखें बटन को क्लिक करने के बाद आप देखेंगे की नीचे आपकी सर्च के अनुसार परिवारों की सूचि आपकी स्क्रीन में आ जाएगी जिसमें समग्र परिवार-आईडी, परिवार के मुखिया का नाम, पता, उस परिवार में सदस्यों की संख्या, किस दिन और किसके द्वारा हटाया गया जैसी जानकारी आप देख सकेंगे |

इन्हे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here