बिहार राशन कार्ड 2019 की पात्रता सूचि में अपना नाम कैसे देखें

2
11786

Beneficiary list of Bihar ration card 2019:-

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food, Civil Supplies, and consumer affairs Department), बिहार ने बिहार राशन कार्ड सूची 2019 (District wise) जारी किया है | सभी नागरिक जिन्होंने राशन कार्ड के लिए नया पंजीकरण किया है, अब वे National Food Security Act (NFSA) की योग्य सूची में अपने नाम की जांच सकते हैं |

इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार जिनके नाम राशन कार्ड 2019 की नई सूची में नहीं हैं और नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो निर्धारित प्रारूप में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food, Civil Supplies, and consumer affairs Department) की आधिकारिक वेबसाइट http://sfc.bihar.gov.in/login.htm में आवेदन कर सकते हैं |

सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड गरीबों के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है | राशन कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है की लोग इससे आस-पास स्थित राशन की दुकानों से रियायती दरों पर राशन खरीद सकते हैं |

आवेदकों की नाम खोजने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बिहार सरकार इस सूची को सार्वजनिक करने की योजना बना रही है | अब उम्मीदवार APL BPL सूची में अपना नाम खोज सकते हैं | इस सूची में लोग अपना नाम शामिल कराने के लिए, नए राशन कार्ड आवेदन फॉर्म 2019 को भर सकते हैं |

बिहार राशन कार्ड 2019 में लाभार्थी का नाम देखें:-

  • सर्वप्रथम खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food, Civil Supplies, and consumer affairs Department) की आधिकारिक वेबसाइट http://sfc.bihar.gov.in/login.htm पर जाएं |
  • इसके पश्चात Homepage पर स्थित Consumer Info section के अंतर्गत Ration Card Details लिंक पर क्लिक करें | या सीधे http://164.100.72.83/BHRRPTNEW/epds# लिंक पर जाएँ |
  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने निम्नलिखित screen आएगी | यहाँ Ration Card Details लिंक पर क्लिक करें |
  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने जिलों की एक सूची आएगी | इस सूची में आपको अपने जिले का चयन करना होगा |
  • इसके पश्चात सम्बंधित जिले की (तालुका / तहसील ) सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी |
  • इसके पश्चात सम्बंधित (तालुका / तहसील ) में उचित मूल्य की दुकान की सूची दिखाई देगी | यहाँ अपनी उचित मूल्य की दुकान का चयन करें और उसके FPS ID पर क्लिक करें  |
  • इसके पश्चात,लाभार्थी सूची में परिवार के मुखिया का नाम दिखाई देगा | यहाँ अपने परिवार के मुखिया का चयन करें और राशन कार्ड नंबर या RC नंबर पर क्लिक करें |
Beneficiary list of Bihar ration card 2018

बिहार राशन कार्ड 2019 सूची के मुख्य लाभ:-

  • बिहार के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन अपना नाम राशन कार्ड सूची 2018 में जांच सकते हैं |
  • लाभार्थियों को रियायती दरों पर राशन मिलेगा |
  • परिवार में सदस्यों की संख्या के अनुसार राशन प्रदान किया जायेगा |
  • राशन कार्ड सूची में जिन लोगों का नाम पंजीकृत है, वे सभी राशन प्राप्त कर सकेंगे |
  • इस BPL  कार्ड से,आपको सस्ता राशन मिलेगा जिसमें गेहूं, चावल और तेल शामिल है |

इन्हे भी पढ़ें

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here