Atithi Shikshak Choice Filling MP  : लगभग 1 साल के लम्बे इन्तजार के बाद अतिथि शिक्षकों के लिए शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं जिसमे अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों का चयन करना होगा ।स्कूल विकल्प चयन करने की प्रक्रिया  दिनांक 16 जुलाई से स्टार्ट हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 23 जुलाई है । अतिथि शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन उनके स्कोर कार्ड के आधार पर किया जायेगा । ऐसे शिक्षक जिन्होंने अभी तक अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वो अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली की वेबसाइट http://gfms.mp.gov.in/ से Guest Faculty Score Card कार्ड लिंक पर जाकर आधार कार्ड एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं ।

आवश्यक जानकारी

  1. आप अपना Score Card पोर्टल के होम पेज से सीधे प्राप्त कर सकते हैं|
  2. आप शालाओ मे अतिथि शिक्षकों के लिए रिक्तियाँ सीधे पोर्टल के होम पेज से प्राप्त कर सकते हैं, दी हुई रिक्तियाँ परिवर्तनशील हैं|
  3. Choice filling की प्रक्रिया 16 जुलाई 2018 2:30 PM से शुरू होगा
  4. केवल उचत्तर विद्यालय एवं उचत्तर माध्यमिक विद्यालय मे अतिथि शिक्षक बनाने की पात्रता रखने वाले आवेदक ही Choice Filling करें|

आवश्यक जानकारी जो आपके पास होनी चाहिए

आवेदक सबसे पहले अपना स्कोर कार्ड स्कोर कार्ड लिंक में जाकर डाउनलोड करें । शिक्षकों को स्कूल का विकल्प चयन करने से पहले स्कूलों में रिक्त पदों के बारे में जान लेना चाहिए ताकि स्कूल आवंटन में आपको स्कूल मिलने के चांस ज्यादा हों View Tentative Vacancies लिंक में जाकर आप स्कूलों में रिक्त पदों के बारे में जान सकते हैं । और सबसे महत्त्वपूर्ण स्कूलों का चयन आपको डाइस कोड के आधार पर करना होगा इसलिए जिस भी स्कूल का चयन आप प्राथमिकता के आधार पर करना चाहते हैं उनका डाइस कोड पता करें आवेदक डाइस कोड का पता करने के लिए इस लिंक View Schools and their DISE Code का प्रयोग कर सकते हैं |

कैसे करेंगे चॉइस फिलिंग :- 

STEP 1 :

स्कूलों के विकल्प के चयन के लिए सबसे पहले आपको अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली की वेबसाइट http://gfms.mp.gov.in/  पर जाना होगा| अब आप स्क्रीन पर दिखाए गए Log in बटन पर क्लिक करें।

STEP 2 : अब लॉगिन करने के लिए अपना यूजर नेम (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर) एवं पासवर्ड एंटर करें फिर लॉक स्लाइडर को राइट साइड में ले जाकर अनलॉक करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें ।

STEP 3: अब आप अपनी योग्यता के अनुसार स्कूल में रिक्त पदों के अनुसार अपनी स्कूल वरीयता को चुने ध्यान रहे आपकी चॉइस में कम से कम 1 स्कूल एवं अधिकतम 20 स्कूलों का चयन कर सकते हैं रिक्त पदों की सूचि देखने के लिए आप इस लिंक पाए क्लिक करें View Tentative Vacancies स्कूलों की वरीयता का चयन करने के पश्चात Register Choice बटन पर क्लिक करें ।

5 COMMENTS

  1. सर अतिथि शिक्षक का रजिस्ट्रेशन हो गया है 10वीं 12वीं और स्नातक की मार्कशीट को ऐड करवा दिया हूं स्कोर कार्ड भी निकल चुका है परंतु B.Ed का रिजल्ट लेट आया था इसलिए मार्कशीट ऐड नहीं हो पाई है तो हम क्या अतिथि शिक्षक में फॉर्म डाल सकते हैं क्या मार्गदर्शन की आवश्यकता है सर प्लीज रिप्लाई

    • HIGHER SECONDARY (HS) KI CHOICE AAP FILL KAR SAKTE HAIN AUR PRIMARY AND MIDDLE KE LIYE AAP DIRECT APPLY KAR SAKTE HAIN YADI AAP ELIGIBLE NAHI HONGE TO WAISE BHI CHOICE FILL KARTE SAMAY NOT QUALIFIED SHOW KAREGA

  2. मेने अतिथि की चोवीस फीलिंग नहीं कर पाई है हमे मालूम नहीं है मैं गांव में रहा हु सी एम जी हमें स्कूल में पड़ा ने की अनुमति प्रदान करे

  3. सर मेरी ज्वाइनिग पोटल पर हो चुकी थी एक महीना हो चुका था मगर स्कूल वालो ने मुझे स्कूल आने से मना कर दिया मेरा सिलेक्शन प्राइवेट स्कूल में अध्यापन के अनुभव के आधार पर किया गया था मगर स्कूल वालो ने मुझे स्कूल आने से मना कर दिया ओर मेरे उपर दबाव बनाया जा रहा था रिजाइन देने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके लिए मेरे पास फ़ोन किया गया मुझ पर दबाव बनाया गया दबाव बनाकर रिज्वाइन ले लिया गया अब एक महीने बाद में कहा जाउँ मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here