Aadhaar Online Services
Aadhaar Services : Unique Identification Authority of India (UIDAI) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा अधिकृत सरकारी एजेंसी है | जिसका मुख्य उद्देश्य निवासी की Bio metric and demographic जानकारी को केंद्रीय डेटाबेस में सुरक्षित रखना एवं भारत में निवासी को 12 अंकों का अद्वतीय पहचान नंबर प्रदान करना है |Aadhaar कार्ड की आवश्यकता और उपयोग आप निजी पहचान प्रत्र के रूप में, बैंकिंग सेवाएं,गैस,स्कूल ,छात्रवृत्ति,सरकारी द्वारा दी जाने वाली छूट लेने में एवं अन्य प्रकार की सरकारी एवं निजी सेवाओं में कर सकते हैं|
हम सभी जानते हैं की आधार का उपयोग और उसका दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है अब लगभग सभी सरकारी कामकाजों में आधार महत्त्वपूर्ण हो गया है | हमारे इस आर्टिकल को लिखने का मुख्य उद्देश्य आपको द्वारा दी जाने वाली सेवाओं से भली भांति वाकिफ कराना है ताकि आप भी UIDAI द्वारा दी जाने वाली सेवाएं जैसे आधार में सुधार,आधार लॉक-अनलॉक,अपडेट स्टेटस आदि प्रकार की सेवाओं का उपयोग आसानी से कर पाएं|
Get Aadhaar:
Retrieve Lost or Forgotten EID/UID
Update Aadhaar:
Update Aadhaar at Enrolment/Update Center
Check online address update status
Aadhaar Services:
Retrieve Lost or Forgotten EID/UID
Aadhaar Paperless Offline e-kyc (Beta)
Check Aadhaar/Bank Linking Status
Aadhaar Authentication History
Aadhaar Lock and Unlock Service