स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 (Swachh Survekshan 2018):-

केंद्र सरकार का Ministry of Housing and Urban Affairs, पूरे देश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए “स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 (Swachh Survekshan 2018)” शुरू करने जा रहा है | लोगों में स्वच्छ भारत (Clean India) अभियान के प्रति जागरूकता और उत्साह का प्रसार करने के लिए यह एक व्यापक प्रयास है | इस तरह, देश के सभी नागरिक अपने शहरों को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर स्थान प्रदान करने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण की इस सबसे बड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं | यह प्रतियोगिता 4 जनवरी 2018 से 10 मार्च 2018 के बीच होगी जिसमे सभी 4041 शहर शामिल होंगे |

केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Campaign) को बढ़ावा देने के लिए इस स्वच्छता प्रतियोगिता को आयोजित किया जा रहा है | इसके अलावा, यह सर्वेक्षण (Survey) लोगों को सीखने के अवसर भी प्रदान करेगा | यह सर्वेक्षण लोगों को अपने शहरों में स्वच्छता और स्वस्थ्य रहने की स्थिति के लिए आवश्यक जरूरतों को समझने में मदद करेगा |

इन्हे भी पढ़ें :-

यह स्वच्छता के लिए एक बड़े पैमाने पर शुरू किया गया अभियान है जिसका उद्देश्य नीचे वर्णित 6 महत्वपूर्ण मानदंडों को प्राप्त करना है | केंद्र सरकार स्वच्छ भारत (Clean India) के सपने को पूरा करने के लिए इस स्वच्छ भारत सर्वेक्षण (Swachh Bharat Survey) में भाग लेने के लिए हर किसी से आग्रह कर रही है | उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.swachhbharaturban.in/sbm/home/  या  https://swachhsurvekshan2018.org/  पर विवरण देख सकते हैं |

स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का उद्देश्य:-

  • Hygienic living conditions को बढ़ावा देने के लिए लोगों में स्वच्छता और अन्य विकास गतिविधियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना |
  • स्वच्छता के बारे में छात्रों को शिक्षित करना |
  • प्रत्येक परिवार के लिए शौचालयों (Toilets) का निर्माण करना |
  • आगंतुकों के लिए जो विशेष शहर की यात्रा पर आए हैं उनके लिए महत्वपूर्ण जंक्शनों और स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करना |
  • सभी पेट्रोल पंपों पर पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय तैयार करना |
  • प्राथमिक उद्देश्य शहर को Open Defecation Free (ODF) करना है |

Citizens Feedback Form :-

आवेदक Citizens Feedback Form भर सकते हैं और concerned authorities के पास अपना Feedback जमा कर सकते हैं | Feedback Form डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है :-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://www.swachhbharaturban.in/sbm/home/  या  https://swachhsurvekshan2018.org/  पर जाना होगा |

  • इसके बाद Homepage पर, Main menu में मौजूद “Citizen Feedback” लिंक पर क्लिक करें | क्लिक करने पर एक Citizen Feedback Form दिखाई देगा |

  • यहां उम्मीदवारों को सभी आवश्यक विवरणों को सही ढंग से भरना होगा |
  • उम्मीदवारों को आगे बढ़ने के लिए “Next” बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अंत में, आवेदकों को अपना Feedback form submit करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |

स्वच्छ सर्वेक्षण के 6 parameter:-

  • Municipal Solid Waste का संग्रह और परिवहन |
  • Municipal Solid Waste(MSW) का प्रसंस्करण और निपटारण |
  • स्वच्छता के क्षेत्र में प्रगति |
  • IEC गतिविधियां |
  • Innovation and Best Practices |

स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की मुख्य बातें:-

  • यह देश की सबसे बड़ी स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता है |
  • यह स्वच्छता सर्वेक्षण पूरे भारत के विभिन्न जिलों के सभी 4041 शहरों को कवर करेगा |
  • इस अभियान की प्रारंभिक तिथि 4 जनवरी 2018 और अंतिम तिथि 10 मार्च 2018 है |
  • केन्द्र सरकार सभी नागरिकों को अपने शहर जीतने के लिए भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहा है |
  • तदनुसार, लोग इस स्वच्छता अभियान के लिए अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं ताकि इस अभियान का बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार हो सके |
  • इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता और स्वस्थ्य रहने की स्थितियों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी |
  • यह प्रतियोगिता 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ भारत (Clean India) का सपना पूरा करने में मदद करेगी |

4 COMMENTS

  1. Street vendors act 2014 ko andekha kar hajaroo logo ko berojgaar kar. Sundar shahr ka banana desh ke sath dhoka he. Va kanuni galat he .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here